शेयर मार्केट में रिकॉर्डतोड़ उछाल, ऑल टाइम हाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बंपर तेजी

शेयर मार्केट में आज बंपर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर खुला है और निफ्टी में…

शेयर मार्केट में आज बंपर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर खुला है और निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 561 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 70,146 के स्तर पर खुला है और वहीं निफ्टी 50 ने आज की शुरुआत 184 अंकों की उछाल के साथ 21,110 के स्तर से की है।

सेंसेक्स 700 अंकों से तेजी के साथ 71,0381 के नए ऑल लेवल पर पहुंच गया है और अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक के बाद आज घरेलू बाजार में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 512.3 अंक 1.4 फीसदी उछलकर 37090.24 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, एसएंडपी 50063.39 अंक और 1.37 फीसदी उछलकर 4707.09 पर पहुंच गया।

निवेशकों ने कमाए 3.22 लाख करोड़ रुपये

वहीं एक तरफ सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड रुपए हो गई है और अमेरिका फेडरेशन रिजर्व द्वारा अपने प्रमुख ब्याज दर को बरकरार रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली। लेकिन बैंक ने अगले साल ब्याज दर में तीन चौथाई अंकों की कटौती का संकेत भी दिया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 955.4 अंक उछलकर 70,540 के अपने सर्वाधिक शिकार पर पहुंच गया। बीसी में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पंजीकरण शुरुआती दौर में 3,54,41,617.18 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और इससे निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3,22,385.27 करोड़ रुपये हो गई है जो कि बुधवार को 3,51,19,231.91 करोड़ रुपये थी।

इन शेयरों में आई बंपर उछाल

शेयर मार्केट में आज सुबह से निफ्टी 50 के स्टॉक उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। टॉप गैनर्स शेयरों की बात करें, तो इसमें एचसीएल टेक 2 फीसदी से ज्यादा उछला है। वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी कि उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। इंफोसिस में भी काफी अच्छी तेजी देखी जा रही है और विप्रो भी 2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *