REET के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, अब एक लाख से अधिक छात्र मुख्य परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

राजस्थान के करीब एक लाख से अधिक बेरोजगार छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने BSTC,…

reet examराजस्थान के करीब एक लाख से अधिक बेरोजगार छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को रीट लेवल तीन भर्ती परीक्षा में शामिल होने का आदेश दे दिया है। यह परीक्षा इसी साल आयोजित होगी। हाईकोर्ट के इस फैसले से कई छात्रों में खुशी की लहर है।

राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले करीब एक लाख से अधिक बेरोजगारों को इससे राहत मिलेगी। बता दें कि अब BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के छात्र REET में हिस्सा ले सकेंगे। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष नरपतराज मूढ़ ने इस मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र भी लिखा था। पत्र को लिखने के बाद ही सीएम अशोक गहलोत से BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को अध्यापक भर्ती मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने की अपील भी की गई थी।

इस मांग को लेकर अब राजस्थान हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन बता दें कि पात्रता परीक्षा में सफल हो चुके अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए अध्यापक मुक्त की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जैसा की आप जानते होंगे कि इस मुद्दे को लेकर कई बार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मांग भी की जा चुकी है, लेकिन इसी बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने ये गुड न्यूज अभ्यर्थियों के पक्ष में दी है।

अभ्यर्थियों की ओर से मांग रखी गई थी कि BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के ऐसे छात्र जो जुलाई में आयोजित रीट पात्रता परीक्षा पास कर ली है, वही NCTE की गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे। अगस्त 2023 तक अभ्यर्थियों की डिग्री पूरी हो जाएगी। उनकी मांग के अनुसार विज्ञप्ति के नियमों में ढ़ील देकर यानी की दस्तावेज सत्यापन तक सम्पूर्ण शैक्षणिक योग्यता का नियम तैयार करके उन्हें मार्च-अप्रैल में होने वाली अध्यापक मुख्य परीक्षा में शामिल कर लिया जाना चाहिए। अब हाईकोर्ट ने इस फैसले को मंजूर कर लिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *