सड़क पर बकरियां चराते दिखे ऋषभ पंत, गिल-ईशान ने देखा तो पूछा ये सवाल

सड़क पर बकरियां चराते दिखे ऋषभ पंत, गिल-ईशान ने देखा तो पूछा ये सवाल विश्व कप 2023 चल रहा है।…

सड़क पर बकरियां चराते दिखे ऋषभ पंत, गिल-ईशान ने देखा तो पूछा ये सवाल

सड़क पर बकरियां चराते दिखे ऋषभ पंत, गिल-ईशान ने देखा तो पूछा ये सवाल
विश्व कप 2023 चल रहा है। जहां 10 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की जगह लगभग पक्की थी, लेकिन फिर कुछ हालात ऐसे बदले कि उनका खेलना संभव नहीं हो सका। अब ऋषभ पंत सड़क पर बकरी चराते नजर आए हैं। नहीं, इसमें चौंकाने वाली कोई बात नहीं हे। दरअसल, ऋषभ पंत सड़क पर बकरियों के साथ नजर आए लेकिन ये उनके ऐड शूट का हिस्सा है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप वीडियो और उससे जुड़े विज्ञापन को ऋषभ पंत के 26वें जन्मदिन पर शेयर किया है। इस वीडियो में पंत के अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और भारत 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

बकरियां चराते नजर आए ऋषभ पंत

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए विज्ञापन में ऋषभ पंत सड़क पर बकरियां चराते दिख रहे हैं और पीछे से टीम इंडिया की बस आ रही है। सड़क पर बकरियों के कारण बस रुकती है और उसमें से शुभमन गिल और ईशान किशन उतर जाते हैं।

ईशान और गिल पूछते हैं- बस क्यों रोकी?

बस से उतरने के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ऋषभ पंत से पूछते हैं कि स्टेडियम तो अभी दूर है, बस यहां क्यों रुकी? इस पर पंत कहते हैं कि वर्ल्ड कप चाहिए तो दौड़ो, वॉर्मअप हो जाएगा। GOAT बनना है या नहीं।

GOAT की तलाश है…बकरी की नहीं

अब GOAT को बकरी मत समझना। दरअसल, यहां GOAT होने का मतलब एक महान बल्लेबाज होना है, जिसके बारे में ऋषभ पंत ईशान किशन और शुभमन गिल से बात करते नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत बोले, मैं भारत का GOAT ढूंढ रहा हूं…बकरी नहीं! भारत 12 साल बाद विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और यह पहली बार है कि टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में आयोजित किया जा रहा है। यही वजह है कि इस बार भारत का चैंपियन बनने का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *