ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने की इनकी बराबरी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें T20 में 6 रन से हराकर 4-1 से सीरीज जीत ली है। आखिरी मुकाबले में…

ऋतुराज गायकवाड़
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें T20 में 6 रन से हराकर 4-1 से सीरीज जीत ली है। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना पाई। इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.29 रहा। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है।

गायकवाड़ ने तोड़ा मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड

यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम था। मार्टिन गुप्टिल ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में 218 रन बनाए थे। हालांकि वह किसी द्विपक्षीय T-20 सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं। उनसे आगे विराट कोहली और केएल राहुल हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीरीज में 21 चौके और 10 छक्के लगाए और उनके बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर रहे। सूर्यकुमार यादव ने पांच मैचों में 144 रन बनाए और पहले और दूसरे नंबर के खिलाड़ियों के बीच 79 रनों का अंतर रहा।

रवि बिश्नोई ने किया कमाल का प्रदर्शन

वहीं भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सीरीज में अपना कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए, जिसमें उनका इकोनॉमिक रेट 8.20 रहा। रवि बिश्नोई इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल रहे। उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए। उनका इकोनॉमिक रेट 6.20 रहा। वहीं रवि बिश्नोई किसी एक द्विपक्षीय T-20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन 2016 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *