- ख़बरें
- December 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
तेलंगाना की यूनिवर्सिटी के अंदर बवाल, 80 छात्राओं को किया गया सस्पेंड; इस बात का जूनियर्स पर बना रहीं थीं दबाव
तेलंगाना की यूनिवर्सिटी के अंदर बवाल-तेलंगाना की यनिवर्सिटी में जूनियर छात्राओं पर कथित रूप से नृत्य करने एवं गाना गाने…
तेलंगाना की यूनिवर्सिटी के अंदर बवाल-तेलंगाना की यनिवर्सिटी में जूनियर छात्राओं पर कथित रूप से नृत्य करने एवं गाना गाने का प्रेशर डालने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की करीब 80 छात्राओं को एक सप्ताह के लिए छात्रावास से निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्नातकोत्तर के 80 छात्राओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है एवं उन्हें एक सप्ताह के लिए छात्रावास से निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि वारंगल जिले में काकतीय यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं जंतुविज्ञान विभागों के स्नातकोत्तर के कुछ छात्राओं ने हाल ही में आयोजित किये गए परिचयात्मक कार्यक्रम के बाद 18 दिसंबर को जूनियर्स से संस्थान के महिला छात्रावास में फिर से अपना परिचय देने को कहा। लेकिन जूनियर्स ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
मामले में की गई थी जांच
अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे मामले पर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से शिकायत की। साथ ही कुछ छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके सीनियर ने उन पर गाना गाने एवं नृत्य करने के लिए भी प्रेशर डाला। अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की गई। जांच के बाद स्नातकोत्तर की कुल 80 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया।
जबरन डांस करने का डाला गया प्रेशर
इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रमेश ने कहा कि 80 छात्राओं को हमने जूनियर्स परेशान करने एवं उन पर नृत्य और गाना गाने का दबाव डालने के आरोप में हॉस्टेल से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जूनियर्स से हमे शिकायत मिली थी कि उन पर जबरदस्ती डांस करने एवं गाना गाने का प्रेशर डाला गया था, जो कि बिलकुल गलत है।
एक हफ्ते के लिए 80 छात्राएं सस्पेंड
इतना ही नहीं जूनियर छात्राओं ने यह भी बताया कि आधी रात को उन्हें बुलाकर परेशान किया गया। हमने इसी कारण से एक हफ्ते के लिए 80 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई दोबारा रैगिंग में शामिल होते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं जाएंगे।