रूस ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया, जेट से मारी थी टक्कर, दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और अमेरिका के बीच जारी तनातनी को लेकर बड़ी खबर आई है। एक रिपोर्ट के…

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और अमेरिका के बीच जारी तनातनी को लेकर बड़ी खबर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हो गई है। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी। सीएनएन के मुताबिक, एक रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी वायु सेना के एक ड्रोन को टक्कर मार दी और उसे काला सागर में गिरा दिया।

Russia kills american drone

रूसी जेट और अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन मंगलवार को काला सागर के ऊपर आपस में भिड़ गए। सीएनएन के दौरान एक रूसी जेट ने एक अमेरिकी ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना तब हुई जब अमेरिकी रीपर ड्रोन और दो रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में चक्कर लगा रहे थे। सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि इसी बीच एक रूसी जेट ने जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने उड़ान भरी और जेट से तेल लीक होने लगा। इसी दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह प्रोपेलर ड्रोन के पिछले हिस्से से जुड़ा था। प्रोपेलर क्षतिग्रस्त होने के बाद अमेरिकी सेना को ड्रोन को काला सागर में फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ध्यान दें कि एक प्रोपेलर एक ड्रोन पंखे की तरह होता है, जब इसके ब्लेड घूमते हैं, तो यह जोर पैदा करता है और ड्रोन को उड़ने में मदद करता है। काला सागर पानी का एक पिंड है जो रूस और यूक्रेन की सीमा बनाता है। यूक्रेन युद्ध के कारण पिछले कई महीनों से यह क्षेत्र सैन्य तनाव में है। गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी और अमेरिकी विमान काला सागर के ऊपर उड़ान भरते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों देशों के युद्धक विमानों का ऐसे हालात में आमना-सामना हुआ हो।

घटना पर आई अमेरिकी की प्रतिक्रिया

इस घटना पर अमेरिकी वायुसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि दो रूसी Su-27 विमानों ने अमेरिकी वायु सेना की निगरानी और टोही मानव रहित MQ-9 ड्रोन को असुरक्षित और अव्यवसायिक तरीके से रोका। घटना तब हुई जब अमेरिकी ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर उड़ रहा था। अमेरिकी सेना ने कहा कि रूसी सेना के ये आक्रामक कदम खतरनाक हैं और दोनों देशों के बीच तनातनी को बहुत बढ़ा सकते हैं।

Related post

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…
बगावत के बाद पहली बार पुतिन बोले, पश्चिमी देश रूसीयों को एक दूसरे के हाथ मरवाना चाहते हैं

बगावत के बाद पहली बार पुतिन बोले, पश्चिमी देश…

रूस में गृह युद्ध का संकट मंडरा रहा था। लेकिन पुतिन के पावर के आगे विद्रोह थम गया। प्राइवेट आर्मी वैगनर…
निजी सेना सिर्फ रूस ही नहीं, इन देशों के पास भी है, इस देश की सेना तो है सबसे खूंखार

निजी सेना सिर्फ रूस ही नहीं, इन देशों के…

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस की निजी सेना वैगनर ग्रुप ने विद्रोह कर दिया है। तख्तापलट के बाद रूस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *