- ख़बरें
- August 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस के निशाने पर है… सचिन बिश्नोई ने किया खुलासा
गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को भारत लाया गया है। सचिन विश्नोई पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल…
गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को भारत लाया गया है। सचिन विश्नोई पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। भारत लाने के बाद दिल्ली पुलिस दिल्ली की अदालत में उसे पेश करेंगी। हाल उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। ऐसे में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है।
सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर
सचिन विश्नोई ने खुलासा किया है कि सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है मौका मिलते ही वह हमला कर सकते हैं। उसने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि गोल्डी अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मारने का प्लान बना रहे हैं। सलमान को मारने के 3 प्लान फेल हो चुके हैं लेकिन अब भी सलमान गैंगस्टर के निशाने पर है।
सिद्दू मूसेवाला की हत्या का प्लान दुबई में बना
सचिन ने पुलिस को बताया कि सिद्दू मूसेवाला की हत्या करने की प्लानिंग दुबई में बनी थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से पिछले साल अप्रैल महीने में दुबई भागा। उसने बताया कि जब वह दुबई में रहता था तब उसने कई बार गोल्डी बराड़ और तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई से बात की।
विक्रम बराड़ करता था पैसे का इंतजाम
सचिन ने पुलिस को बताया कि विक्रम बराड़ दुबई में एक फ्लैट पर किराए पर रहता है और उसके साथ पांच अन्य सदस्य भी रहते हैं। उनके पास आधुनिक हथियार है। सबके खाने-पीने का इंतजाम और ऑपरेशन को अंजाम देने का इंतजाम विक्रम बराड़ करता है। सबके लिए पैसों का इंतजाम भी विक्रम बराड़ ही करता है।
सचिन विश्नोई के इस खुलासे के बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है क्योंकि गैंगस्टर का कहना है कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर ही है और उन्हें वह मारने के लिए प्लानिंग भी बना रहे हैं।