कोरोना के चलते पहली बार टली समलैंगिक विवाह की सुनवाई, जानिए 5 जजों के साथ क्या हुआ

सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों के कोरोना रिपोर्ट पोजीटीव आने से अब समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई टल गई है…

सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों के कोरोना रिपोर्ट पोजीटीव आने से अब समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई टल गई है ।

कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट में बड़ा ही मंजर देखने को मिला हैl 5 जजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पहली बार समलैंगिक विवाह जैसे अहम मामले की सुनवाई टालनी पड़ी हैl सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले अपने परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया था। आवश्यक उपाय करने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट अपने परिसर में कोरोना के प्रवेश को नहीं रोक सका।

Gay marriage postponed
समलैंगिक विवाह की सुनवाई अब सोमवार को नहीं होगी

अब सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के भी कोविड से संक्रमित होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, कोविड से संक्रमित जजों में से एक समलैंगिक विवाह के मामलों की सुनवाई के लिए गठित संवैधानिक बेंच का हिस्सा हैंl समलैंगिक विवाह पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई कर रही है, लेकिन सोमवार को सुनवाई नहीं होगीl

कौन से जज हुए कोरोना से संक्रमित?

सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा फिलहाल कोविड-19 से पीड़ित हैं, जबकि जस्टिस सूर्यकांत एक सप्ताह पहले कोरोना से ठीक हुए थेl जस्टिस एस रवींद्र भट समलैंगिक विवाह मामले में संविधान पीठ का हिस्सा हैं।

मुख्य न्यायाधीश की सीधी नजर

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ सूत्रों ने कहा कि CJI डी वाई चंद्रचूड़ खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी न्यायाधीशों के संपर्क में हैंl मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने यह भी फैसला किया है कि किसी भी सूरत में सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए. इसके लिए रजिस्ट्री को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही कुछ बेंच भी बदले गए हैं।

Related post

समलैंगिक विवाह की सुनवाई के दौरान CJI ने भगवान अयप्पा का उदाहरण क्यों दिया?

समलैंगिक विवाह की सुनवाई के दौरान CJI ने भगवान…

समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए दायर 20 याचिकाओं की सुनवाई आज भी चल रही है। समलैंगिक विवाह को वैध…
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें कोर्ट और केंद्र ने क्या दी दलीलें

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें कोर्ट…

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने से संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें केंद्र सरकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *