बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ मचा रही धमाल, जानिए 8वें दिन की कमाई

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ जब से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। ये लगातार…

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ जब से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। ये लगातार धमाल मचा रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है। वहीं ये दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म को जबरदस्त पॉजिटिव फीडबैक तो मिल ही रहा है। पिछले शनिवार को 70% के उछाल के साथ फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को देखकर तो यही कहा जा सकता है, बड़े पर्दे पर इनकी जोड़ी काफी हिट है।

'Satyaprem Ki Katha' is rocking at the box office, know its 8th day earnings

ओपनिंग इतने करोड़ से की थी

बता दें पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड रुपए शुरुआत की। वहीं बीते गुरुवार को छुट्टी के दिन शुक्रवार की अपेक्षा इसकी कमाई में कुछ गिरावट आई। इस दौरान फिल्म ने 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने बड़े पर्दे पर 10.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ रुपए के साथ इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया। पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही छठे और सातवें दिन फिल्म ने 3.45 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए।

इतने करोड़ का आंकड़ा तय कर लिया

फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा अब तक पार कर लिया है। आठवें दिन यानी कि गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपए के कलेक्शन किया। शुक्रवार को इसका कलेक्शन 2.85 करोड़ रुपए रहा तो 9वें दिन और 10वें दिन शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया। बीते शनिवार को इसकी कमाई में 70% के साथ जबरदस्त रूप से उछाल देखने को मिला। वहीं 10 दिनों की टोटल कमाई 60.81 के आसपास पहुंच गई है।

इन्होंने बनाई है ये फिल्म

‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से ये लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को एनजीई और नमः पिक्चर्स ने बनाई है। बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को थिएटर में रिलीज की गई थी।

Related post

‘सत्यप्रेम की कथा’ 16 दिनों बाद भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो सकी, ये रहा अब तक का कलेक्शन

‘सत्यप्रेम की कथा’ 16 दिनों बाद भी 100 करोड़…

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा…
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’, वर्ल्डवाइड रहा इतना कलेक्शन

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई कार्तिक-कियारा की…

बड़े पर्दे पर नए सितारों की जोड़ी बनती रहती है, लेकिन कभी-कभी बड़े पर्दे पर ऐसी जोड़ी बन जाती है, जिसे…
‘सत्यप्रेम की कथा’ वीकेंड के बाद भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही, ये रहा बॉक्स ऑफिस रिटर्न

‘सत्यप्रेम की कथा’ वीकेंड के बाद भी करोड़ों का…

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी आजकल सुर्खियों में हैं। इसके पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल, इनकी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *