क्या BCCI को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने देना चाहिए?

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल चल रहा है। यह पैसे के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लीग…

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल चल रहा है। यह पैसे के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। लेकिन क्या आपने आईपीएल के अलावा किसी अन्य लीग के बारे में सुना है? हो सकता है आपने नहीं सुना हो, लेकिन आईपीएल के तर्ज पर ही कई देशों में ऐसे ही लीग्स आयोजित किए जाते हैं। हम उन लीग्स के बारे में ज्यादा इसलिए नहीं सुनते, क्योंकि वहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुंबधित भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते हैं।

BCCI

दरअसल, बीसीसीआई ने ऐसी पॉलिसी बना रखी है, जिसके तहत कोई भी भारतीय खिलाड़ी जो बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होती है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को दुनियां के किसी भी लीग में हिस्सा लेने की पूरी आजादी होती है। इसके पीछे कई ऐसे कारण हैं जिन्हें इस लेख में समझने की कोशिश करेंगे।

भारतीय खिलाड़ी आखिर क्यों नहीं खेलते विदेशी लीग

सबसे पहला कारण तो बीसीसीआई का वह अनुबंध है, जो उसे विदेशी लीग्स में खेलने से रोकता है। दूसरा कारण यह है कि अगर उन्हें विदेशी लीग्स में खेलने दिया जाएगा तो फिर वह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा माना जाता है कि चूंकि भारतीय खिलाड़ियों की काफी लोकप्रियता है। अगर इन्हें विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति होगी तो बहुत सारे फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी कीमत पर खरीदना चाहेंगे। इससे हो सकता है कि आईपीएल की लोकप्रियता घट जाए, क्योंकि भारतीय प्रशंसक तब अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलते हुए देखेंगे। इससे बीसीसीआई के स्पॉन्सरशिप पर असर देखने को मिलेगा।

क्या भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग्स नहीं खेलते?

ऐसा नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग्स में खेलने की पूरी आजादी है। वहीं, अगर पुरुष खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स खेलना है तो उन्हें सबसे पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होगा और बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से पूरी तरह बाहर आना होगा। इसके बाद उन्हें विदेशी लीग्स खेलने की अनुमति होगी। इसके बाद उन्हें किसी भी बीसीसीआई के क्रिकेट टूर्नामेंट में एंट्री नहीं होती है।

भारतीयों को विदेशी लीग्स में क्यों मिलनी चाहिए एंट्री

भारत में क्रिकेट का जबर्दस्त क्रेज है। यही कारण है कि यहां हर कोई क्रिकेटर ही बनना चाहता है। वहीं सभी खिलाड़ियों को भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी नहीं मिलता। ऐसे में आईपीएल इन खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुआ है। यहां बहुत से नवोदित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो आईपीएल में अनसोल्ड रह जाते हैं। वे फिर खेल नहीं पाते और बीसीसीआई के नियमों के कारण वे विदेशी लीग भी नहीं खेल पाते। एक तर्क यह भी है कि विदेशी लीग्स में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों के वहां का एक्सपोजर मिलेगा। इससे भारत में खेल को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

BCCI President
विदेशी लीग्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

सुरेश रैना, प्रवीण तांबे, युवराज सिंह, जहीर खान, उन्मुक्त चंद और मुरली कार्तिक ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने विदेशी लीग्स और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। यहां इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। युवराज सिंह ने 2019 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने संन्यास लेने के तुरंत बाद ग्लोबल टी20 कनाडा की टोरंटो नेशनल्स टीम के साथ करार किया। अपने डेब्यू सीजन में ही युवराज ने छह मैचों में 145.71 की शानदार स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जेमिनी अरेबियंस टीम के लिए खेलते हुए छह पारियों में 183.81 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए। वह प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं, भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट में पर्याप्त अवसर नहीं मिलने के बाद संन्यास ले लिया और अमेरिका चले गए। उन्होंने माइनर लीग क्रिकेट टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ करार कर लिया।

Related post

मीडिया अधिकारों की निलामी की तैयारी में BCCI, मिल सकती है 8200 करोड़ रुपए तक की बड़ी रकम

मीडिया अधिकारों की निलामी की तैयारी में BCCI, मिल…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार के लिए टेंडर जारी किया है, जो भारत में अगले 5 साल में…
BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु टूर्नामेंट को लेकर भी लिए महत्वपूर्ण निर्णय।

BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु…

आज मुंबई मे हुई BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस…
कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन दो खिलाड़ियों को भी लिया गया

कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन…

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *