- ख़बरें
- February 14, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सिर्फ 10 रुपए में किचन से कॉकरोच को हमेशा के लिए भगाएं, जादू की तरह काम करेंगे ये 4 टिप्स
सिर्फ 10 रुपए में किचन से कॉकरोच को हमेशा के लिए भगाएं, जादू की तरह काम करेंगे ये 4 टिप्स…
सिर्फ 10 रुपए में किचन से कॉकरोच को हमेशा के लिए भगाएं, जादू की तरह काम करेंगे ये 4 टिप्स
शायद ही कोई घर होगा, जहां कॉकरोच की समस्या न हो। तो वहीं कॉकरोच ऐसे भी होते हैं, जो किचन समेत पूरे घर में घूमते रहते हैं और आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। कॉकरोच किचन में रखी चीजों को भी खराब कर देते हैं। अगर यह किचन में इधर-उधर घूमता रहता है तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकता है। इसलिए जब घर में कॉकरोच का प्रकोप बढ़ने लगे तो सबसे पहले इससे मुक्ति पाना जरूरी है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कॉकरोच को घर से भगाने के आसान घरेलू उपाय। इस उपाय को करने से कॉकरोच आपके घर को छोड़कर भाग जाएंगे।
तेज पत्ते से भगाए
अगर आप किचन से कॉकरोच को भगाना चाहते हैं तो दो से तीन तेज पत्ते लें और इसका पाउडर बना लें। अब इस चूर्ण को उस जगह पर लगाएं जहां से कॉकरोच निकल रहे हो। कॉकरोच तेज के पत्तों की तेज गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते और वहां फिर नहीं आते।
मिटटी का तेल से भगाएं
घर से कॉकरोच भगाने के लिए मिट्टी के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मिट्टी के तेल को एक स्प्रे बोतल में भरकर उस जगह पर स्प्रे करें जहां पर कॉकरोच आते हैं। मिट्टी का तेल छिड़कने के बाद वहां से कॉकरोच छूमंतर हो जाएगा।
लौंग से भगाए
कॉकरोच भगाने के लिए आप लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 10 लौंग लेकर उन्हें नीम के तेल में भिगो दें। अब इस तेल को उन सभी जगहों पर छिड़कें जहां से कॉकरोच निकल रहे हों। कॉकरोच नीम के तेल और लौंग की गंध को भी सहन नहीं कर पाते और भाग जाते हैं।
बेकिंग सोडा से भगाए
किचन से कॉकरोच को दूर भगाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ी चीनी मिलाएं और इस मिश्रण को उस जगह के पास छिड़कें जहां से कॉकरोच निकल रहे हों। इस मिश्रण को लगाने से कॉकरोच कभी बाहर नहीं आएंगे।