पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत, अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव कराए गए। चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो, इसके लिए…

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव कराए गए। चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो, इसके लिए भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद कूचबिहार में एक पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ और बैलेट पेपर जलाने की घटना सामने आई।

So far 16 people have died in violence during polling in West Bengal, deployment of paramilitary forces

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9730 और पंचायत परिषद की 928 सीटों के लिए चुनाव हुए। गौरतलब है कि चुनाव में कुल 5.67 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, इस चुनाव का परिणाम 11 जुलाई को जारी होगा। अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा में अब तक 16 लोगों की मृत्यु हुई है।

सुरक्षा के तौर पर अर्धसैनिक बल तैनात

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले हिंसा की काफी खबरें सामने आई थी। इस बीच सुरक्षित चुनाव करवाना एक चुनौती बन गया है। लेकिन चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इन सुरक्षाबलों को चुनाव के परिणाम के बाद 10 दिनों तक वहां रुकने का आदेश दिया गया है। ताकि चुनाव के बाद भी किसी भी तरह की हिंसा पर काबू पाया जा सके।

शुक्रवार को भी कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी झड़प

पंचायत चुनाव के एक दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प के चलते कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने की वजह से एक घर में तोड़फोड़ की गई। घटना के बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *