शेयर मार्केट में तेजी बरकरार: सेंसेक्स 300 अंक पर चढ़ा, निफ्टी 21300 के पार पहुंचा; ऑल टाइम हाई पर बाजार

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार:घरेलू शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़त का सिलसिला बरकरार है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन…

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार: सेंसेक्स 300 अंक पर चढ़ा, निफ्टी 21300 के पार पहुंचा; ऑल टाइम हाई पर बाजार

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार:घरेलू शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़त का सिलसिला बरकरार है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त देखने को मिली दूसरी और निफ्टी भी 21,250 के पार पहुंच गया, जबकि सुबह 9:55 मिनट पर सेंसेक्स 165.40 (0.23%) अंकों की बढ़त के साथ 70,701.76 के स्तर पर जबकि निफ्टी 58.15 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 21240.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। जबकि शुक्रवार को रुपए डॉलर के मुकाबले 83.30 के स्तर पर सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा।

आईटी और मेटल स्टॉक्स के स्टॉक्स में दिखी चौतरफा खरीदारी

मार्केट में आईटी और मेटल स्टॉक्स के चौतरफा खरीदारी देखने को मिली और निफ्टी में हिंडाल्को और इंफोसिस 2.6% तक की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इसके साथ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, और यूपीएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक और एसबीआई शीर्ष पर रहे। एचडीएफसी Life, एक्सिस Bank, BPCL, Nestle India, एसबीआई Life, Bharti Airte और Kotak Bank टॉप लूजर है। जबकि इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70514 पर बंद हुआ था।

आज कैसी रहेगी मार्केट की चाल?

बीते कई दिनों से इंडियन शेयर मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिल रही है और वहीं ग्लोबल मार्केट से आज मिल रहे संकेतों के अनुसार, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज शुक्रवार को भी घरेलू मार्केट में हरियाली रहेगी। इस बीच एशिया में ASX 200, Nikkei, Kospi और हैंगसेंग 0.9 % से बढ़कर 1.27 % के दायरे में ट्रेंड कर रहा है।

वहीं आज सुबह 7:30 बजे से निफ्टी हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है, जबकि खबर लिखते समय यह 21400 के ऊपर ट्रेंड करता दिखा। लेकिन शंघाई कंपोजिट स्थिर रहा क्योंकि निवेदक चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें नवंबर में घर की कीमतें और इंडस्ट्रियल आउटपुट और रिटेलर सेल का डाटा शामिल है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *