- स्पोर्ट्स
- February 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
टी-20 वर्ल्ड कपः कंगारू के खिलाफ नहीं चला इंडिया का जोर, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
टी-20 वर्ल्ड कपः कंगारू के खिलाफ नहीं चला इंडिया का जोर, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के…
टी-20 वर्ल्ड कपः कंगारू के खिलाफ नहीं चला इंडिया का जोर, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतनेवाली टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर एक टी20 क्रिकेट टीम है। अब तक ऑस्ट्रेलिया पांच बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन रही है और अब छठी बार चैंपियन बनने के करीब है। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच रविवार को ग्रुप बी का सेमीफाइनल जीतने वाली टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 173 रन बनाने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी अंत तक प्रयासरत रहे और ऑस्ट्रेलिया के 172 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 167 पर जाकर थम गए। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन की पारी खेली।
भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा
पांच बार की टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर कर दिया है। भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा था। बता दें, 2020 के टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीता था। वहीं, इस बार भी विश्व कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया।