Tata IPL 2023: अरिजित सिंह ने समां बांधा, गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से रौंदा

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने स्टेज पर परफॉर्म किया और अपने गानों…

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने स्टेज पर परफॉर्म किया और अपने गानों से उन्होंने दर्शकों का खूब मन मोहा। वहीं, दर्शकों को तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस का भी बेसब्री से इंतजार था। अरिजीत के बाद तमन्ना भाटिया ने अपने डांस मूव्स से सबको दिवाना बना दिया। अपनी दक्षिण फिल्मों के गानों से लेकर बॉलीवुड फिल्मी गानों तक में उन्होंने आईपीएल में आग लगा दी।

Gujrat Giants

अरिजीत सिंह ने वंदे मातरम से लेकर केसरिया, इलाही मेरा जी आए जैसे गानों से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। मंच पर प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने एक कार में स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और गाने गाए। वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपने ठुमकों से सबको दिवाना बना दिया। उन्होंने भी एक से बढ़कर एक गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।

इसके बाद साढ़े सात बजे पहले मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रन का टारगेट दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने अपने सिर्फ पांच विकेट ही खोए।

शुभमन गिल का जलवा रहा

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 63 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। साथ ही विजय शंकर ने 27 रन और रिद्धिमान साहा ने 25 रन बनाए। सीएसके के राजवर्धन हंगरगाकर ने तीन विकेट लिए। इम्पैक्ट खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल का विकेट लिया। वहीं रितुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। लेकिन उनका यह अर्द्धशतक चेन्नई के लिए काम न आया।

Related post

संन्यास के बाद अब विदेशी लीग में खेलेंगे अंबाती रायडू, मेजर लीग क्रिकेट में इस टीम का होंगे हिस्सा

संन्यास के बाद अब विदेशी लीग में खेलेंगे अंबाती…

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने चैंपियन बनने के बाद…
वाह माही! फैन्स की ख्वाहिश पूरी करने के लिए धोनी ने बीच सड़क पर खोल दी कार की खिड़की, VIDEO वायरल

वाह माही! फैन्स की ख्वाहिश पूरी करने के लिए…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की 1 जून को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में सफल सर्जरी हुई। इसी…
तमिलनाडु पार्टी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा, ‘सीएसके की जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जिम्मेदार…’

तमिलनाडु पार्टी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा, ‘सीएसके की…

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *