शिक्षक टल्ली होकर पढ़ाते हैं, बैग में शराब की बोतलें रखते हैं, स्कूली बच्चों ने शिक्षक को लेकर किया खुलासा

मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था काफी सोचनीय है। शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा को लेकर ढिलाई का ताजा मामला…

मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था काफी सोचनीय है। शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा को लेकर ढिलाई का ताजा मामला देखने को मिला है। ग्वालियर के एक स्कूल के बच्चों ने जहां पर जुबानी तौर पर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पोल को खोल कर रख दिया। स्कूल का निरीक्षण करने आए ऑफिसर को वहां के बच्चों ने बताया कि उनके शिक्षक नशे में धुत होकर पढ़ाने आते हैं। यहीं नहीं वो अपने बैग में भी शराब की बोतल रखते हैं।

घटना का संबंध ग्वालियर के भितरवार विकासखंड के मुसाहरी गांव का है। गौरतलब है कि विकास यात्रा से पूर्व दो अधिकारी एसडीएम सीबी प्रसाद और शिवानी पांडे गांव में जांच करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें एक सरकारी स्कूल नजर आया और उन्होंने स्कूल का जायजा लेने के उद्देश्य कक्षा में प्रवेश किया। अफसर वहां का नजारा देखकर हैरान थे, क्योंकि कक्षा में बच्चों के पास बैठने के लिए बेंच तक की व्यवस्था नहीं थी। वहीं जब अफसरों ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के संदर्भ में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों का किस प्रकार का चाल चलन है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में महज 4 शिक्षक हैं। वो शराब पीकर पढ़ाते हैं. यही नहीं उनके बैग में भी शराब की बोतलें रहती है।

दो शिक्षक हटाए गए

बच्चों के इस कदर शिकायत करने पर तहसीलदार शिवानी पांडे ने वहां पर मौजूद एक शिक्षक की ओर नजर करते हुए कहा कि इनका चेहरा ही सब कुछ बयां कर रहा है कि इन्होंने किस कदर शराब पी रखी है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक शिव प्रसाद रावत के अलावा शिव कुमार प्रधान को तत्काल रुप से हटा दिया गया और इनके ऊपर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

Related post

कांगों के एक स्कूल में नरसंहार, 38 छात्रों सहित 41 लोगों की हत्या, कई का अपहरण

कांगों के एक स्कूल में नरसंहार, 38 छात्रों सहित…

अफ्रीकी देश युगांडा में हुए एक बड़े आतंकी हमले में 41 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों का…
गर्मियों में रोज पिएं ये दो ड्रिंक, बिना डाइटिंग के भी घटेगा वजन

गर्मियों में रोज पिएं ये दो ड्रिंक, बिना डाइटिंग…

खान-पान की गलत आदतों के कारण लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। अधिक वजन शरीर में कई बीमारियों को न्यौता…

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड…

शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। दिल्ली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *