पाकिस्तान की हार पर बिलबिलाए टीम के कोच मिकी आर्थर, कहा- आईसीसी का नहीं, लगा बीसीसीआई का इवेंट हो

विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से कारारी हार दी। इस हार के…

कोच मिकी आर्थर

विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से कारारी हार दी। इस हार के बाद से पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर और कोच मिकी आर्थर का एक बेतुका बयान सामने आया है। पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर ने कहा कि लगा ही नहीं कि यह विश्व कप 2023 आईसीसी का इवेंट हो नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट ज्यादा लग रहा था। उन्होंने विश्व कप 2023 की तुलना किसी द्विपक्षीय सीरीज से की। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,30,000 दर्शक मौजूद थे। लेकिन उनमें से कोई भी पाकिस्तान टीम का फैन नहीं था। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुकाबलों में भीड़ की काफी बड़ी भूमिका होती है और मैदान पर बजाए गए भारतीय गाने पाकिस्तान के पक्ष में नहीं थे।

अहमदाबाद में दर्शकों ने भारतीय टीम को जमकर सपोर्ट किया और ‘इंडिया इंडिया’ के नारे भी लगाए, लेकिन इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिला। मैच में हारने के बाद मिकी आर्थर से पूछा गया कि क्या मैदान पर मौजूद भारी भीड़ पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन का कारण बनी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देखो मैं झूठ बोलूंगा, अगर मैंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो मैं गलत कहूंगा। लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो यह कोई भी आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह लग रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे यह बीसीसीआई का कोई आयोजन हो।

पाकिस्तान के कोच पर उठे सवाल

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वह टीम को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं, ऐसे में पाकिस्तान के कई दिग्गज भी उनके इस बयान के खिलाफत कर चुके हैं और कह चुके हैं कि उन्हें टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ना कि ऐसी बातें करनी चाहिए। मैच की बात करें तो पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट कर रह गई। भारत की तरफ से बुमराह, सिराज, कुलदीप यादव, पंड्या और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर के 53 रनों की बदौलत 30.2 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

Related post

ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर; जानें कारण

ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल मार्श इंग्लैंड…

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश का सपना टूटा, भारत 66 रन से हारा, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश का सपना…

तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच राजकोट वनडे में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 66 रनों से हार का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *