- स्पोर्ट्स
- June 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
एशिया कप की तारीख का ऐलान होते ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, दो स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही भारत के लिए भी एक अच्छी खबर है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस समय चोटों से परेशान है। जसप्रीत बुमराह टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन वह चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोटिल होकर मैदान से दूर हैं। अब इन दोनों को लेकर एक खबर आई है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह और अय्यर की हाल ही में सर्जरी हुई है और ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के लिए वापसी कर सकते हैं। एनसीए का मेडिकल स्टाफ इन दोनों पर नजर रखे हुए है और मेडिकल स्टाफ काफी सकारात्मक है कि दोनों एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। बुमराह की न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी। मार्च में उनकी यह सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछले साल सितंबर से क्रिकेट नहीं खेला है।
बुमराह फिलहाल फिजियोथेरेपी सेशन से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हल्की गेंदबाजी शुरू की है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में अय्यर चोटिल हो गए थे। लंदन में उनकी सर्जरी हुई और फिलहाल फिजियोथेरेपी का इलाज भी चल रहा है। बुमराह को पीठ में चोट लगी थी। उन्हें यह चोट पिछले साल लगी थी जिसके कारण वह टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह आईपीएल भी नहीं खेल सके। वहीं अय्यर को भी कमर में चोट लगी है और वह भी इस चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे।
वर्ल्ड कप से पहले ठीक होना जरूरी
अगर एशिया कप के लिए बुमराह और अय्यर की वापसी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी, क्योंकि एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। बुमराह और अय्यर की भूमिका इस विश्व कप में अहम होगी और अगर ये दोनों एशिया कप खेलते हैं तो दोनों को चोट के बाद लय में आने का मौका मिलेगा।