बेलमकोंडा श्रीनिवास की नई फिल्म ‘छत्रपति’ का टीजर आया सामने, जानें सिनेमाघरों में कब होगी रिलीज

साउथ फिल्म स्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म ‘छत्रपति’ का टीजर रिलीज किया गया है। बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इस…

साउथ फिल्म स्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म ‘छत्रपति’ का टीजर रिलीज किया गया है। बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपने बड़े बॉलीवुड डेब्यू के लिए सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म छत्रपति को चुना है। अभिनेता बेलमकोंडा साई श्रीनिवास सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म छत्रपति इसी नाम से हिंदी दर्शकों के लिए ला रहे हैं। फिल्म तैयार है, जिसके लिए अब मेकर्स ने इसके प्रमोशन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। वे अब फिल्म के प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं।

Chhatrapati
छत्रपति का धमाकेदार टीजर रिलीज

बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता हैं। हालांकि उन्हें तेलुगु सिनेमा उद्योग में ज्यादा सफलता नहीं मिली है इसलिए उनकी फिल्मों के हिंदी-डब संस्करण YouTube पर बहुत लोकप्रिय हैं। इसी वजह से एक्टर ने डायरेक्ट हिंदी मार्केट में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए अभिनेता ने प्रभास की एक्शन ड्रामा फिल्म छत्रपति में अभिनय करके अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत करने का फैसला किया है। बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास एक्शन सीन करने में माहिर हैं और यह फिल्म रोमांचक एक्शन से भरपूर होगी।

‘छत्रपति’ किस दिन रिलीज होगी

फिल्म मेकर्स इसे 12 मई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में है और फिल्म में बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ लीड रोल में एक्ट्रे नुसरत भरूचा होंगी। इसे निर्देशक वीवी विनायक हैं और जयंतीलाला गढ़ा के पैन स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है। दिलचस्प बात यह है कि ये एक खालिस हिंदी फिल्म है, जिसे साउथ के ही निर्माता-निर्देशकों से तैयार किया है। इसे हिंदी के अलावा किसी अन्य भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है। छत्रपति 12 मई को पर्दे पर आएगी। क्या आपकी इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हमें अपनी राय कमेंट कर बता सकते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *