• Blog
  • January 9, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

माता की चौकी में तेजस्वी प्रकाश अपने न्यू बॉयफ्रेंड के साथ माथा टेकते नजर आई देखिए लेटेस्ट वीडियो

माता की चौकी में तेजस्वी प्रकाश अपने न्यू बॉयफ्रेंड के साथ माथा टेकते नजर आई देखिए लेटेस्ट वीडियो तेजस्वी प्रकाश…

माता की चौकी में तेजस्वी प्रकाश अपने न्यू बॉयफ्रेंड के साथ माथा टेकते नजर आई देखिए लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी प्रकाश अपने न्यू बॉयफ्रेंड के साथ माथा टेकते नजर आई-छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और राज कुंद्रा दर्शकों फेवरेट जोड़ी है सेलिब्रिटी होने के साथ ही यह इनकी लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी और इसके बाद यह पब्लिक साथ नजर आते हैं चाहे कोई इवेंट हो या कोई सेलिब्रिटी की पार्टी लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं हाल में दोनों माता का आशीर्वाद लेने।

तेजस्वी और राज कुंद्रा दोनो ही एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय हैं।बिग बॉस के घर में दोनो ने बतौर प्रतियोगी शामिल हुए थे।इसी के बाद इनकी लोकप्रियता दिनों दिन जा रही है।बिग बॉस शो के देखने के शौकीन लोगो को बखूबी उसे पता होगा कि इस बार तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी हाथ लगी है।इसी के बाद से तेजस्वी के अभिनय के करियर ने रफ्तार पकड़ ली।करण कुंद्रा टीवी शो के जाने-माने अभिनेता है। बिग बॉस के घर से तेजस्वी और राज लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। ऐसा सुनने में आ रहा है कि ये बेहद जल्द शादी भी कर सकते हैं।बिग बॉस रियलिटी शो से निकलने के बाद तेजस्वी को’ नागिन 6′ में लीड रोल निभाने का शानदार ऑफर मिला था। वहीं अब तेजस्वी करण के साथ माता की चौकी में शामिल हुई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी और करण माता की चौकी में मां का आशीर्वाद ले रहे है।इसी बीच चौकी में मौजूद पुजारी कपल के गले में एक चुनरी डालते है।तेजस्वी करण के माथे में माता के नाम की एक चुनरी बांधती है। फिर दोनो साथ में माता की आरती उतारते है।माता की चौकी में महज करण तेजस्वी ने भी कई अन्य बड़े हस्तियों ने भी शिरकत की।इसने नागिन की अदाकारा सुधा चंद्रन ,अदा खान भी शामिल हुए।

इंटरनेट पर तेजस्वी और करण का वीडियो आजकल छाया हुआ है।इंटरनेट यूजर्स पर जमकर रिजेक्ट कर रहे हैं।लोग तेजस्वी और करण की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *