पाकिस्तानी एयरबेस पर आतंकवादियों का हमला, 3 लड़ाकू विमानों को जलाया, ऑपरेशन में 9 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला किया है। आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से…

पाकिस्तानी एयरबेस पर आतंकवादियों का हमला

पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला किया है। आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस 9 आतंकी पंजाब के मियांवली स्थित पाकिस्तानी वायु सेना के अड्डे पर घुस गए। इस दौरान दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें दिखाई दे रही हैं। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाकर सभी 9 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

पाकिस्तानी सेना का बयान

पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि 4 नवंबर 2023 को तड़के पाकिस्तानी वायु सेवा के मियांवली ट्रेनिंग एयरबेस पर असफल आतंकवादियों द्वारा हमले की कोशिश की गई, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तत्काल जवाबी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में हमले को नाकाम कर दिया गया, जिससे जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए तीन आतंकवादियों को बेस में घुसने के पहले ही ढेर कर दिया, जबकि बचे हुए 9 आतंकवादियों को ऑपरेशन में मार गिराया।

हमले से पहले ही लड़ाकू विमान ध्वस्त

आतंकवादियों ने मियांवली में पाकिस्तान एयरबेस की तारबाड़ वाली दीवारों को पार करने के लिए सीढ़ीयों का इस्तेमाल किया। इसके बाद अंदर घुसकर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान धमाकों को भी अंजाम दिया गया। सेना के बयान के अनुसार, हमले से पहले ही जमीन पर खड़े लड़ाकू विमान को आतंकियों ने नुकसान पहुंचा दिया। फिलहाल इस क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया है और पाकिस्तानी सेना का सुसाइड बॉम्बर्स के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

टीजेपी प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तानी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने पाकिस्तानी वायु सेवा के मियांवली के ट्रेनिंग एयरबेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले की पुष्टि करते हुए स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज को पोस्ट किया। इसमें कई आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं। आतंकवादी समूह ने यह भी दावा किया है कि उसने एयरवेज पर मौजूद एक टैंक को भी नष्ट किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *