मंडे टेस्ट में पास हुई ‘द केरला स्टोरी’, जानिए अब तक कितने करोड़ की कर चुकी है कमाई?

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं…

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। कोई बड़ा स्टार नहीं होने के बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विवादित ‘द केरला स्टोरी’ से जिस तरह का माहौल बना है, वह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से फिल्म के कलेक्शंस में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

'The Kerala Story' earned so many crores at the box office
'The Kerala Story' passed the Monday test

तमिलनाडु समेत कई राज्यों में फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच भी ‘द केरला स्टोरी’ ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 8.03 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया। वहीं, शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 11.22 करोड़ रुपये हो गया। रविवार यानी तीसरे दिन ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन से दोगुनी कमाई की।

फिल्म ने 50 करोड़ कमाए

वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म की असली परीक्षा सोमवार यानी कल होनी थी। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अदा शर्मा की फिल्म अब मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है। सोमवार के कलेक्शंस में मामूली गिरावट दर्ज करने के बावजूद फिल्म ने 10.07 करोड़ रुपये बटोरे हैं। फिल्म ने अब तक कुल 45.72 करोड़ की कमाई कर ली है।

क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिकॉर्ड तोड़ सकती है?

‘द केरला स्टोरी’ के मंडे कलेक्शन ने भी सबको चौंकाया है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म वीकडेज में कितने करोड़ की कमाई करती है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म की तुलना अनुपम खेर स्टारर और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से की जा रही थी। अब इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर लगता है कि ‘द केरला स्टोरी’ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है।

Related post

BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जिस लड़की को दिखाई थी ‘द केरला स्टोरी’, बाद में मुस्लिम प्रेमी संग हुई फरार

BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जिस लड़की को…

देशभर में ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सियासी बवालों के बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के…
‘द केरला स्टोरी’ की फातिमा मंदिर में तांडव स्तोत्र का पाठ करते दिखीं, फैंस बोले-दिन बन गया

‘द केरला स्टोरी’ की फातिमा मंदिर में तांडव स्तोत्र…

‘द केरला स्टोर ‘ को रिलीज हुए करीब सात दिन हो चुके हैं। तब से लेकर अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस…
‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की कमाई की, कलेक्शन जानकर चौक जाएंगे आप

‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़…

‘द केरला स्टोरी’ हाल में ही रिलीज हुई है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। हालांकि कि ये फिल्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *