- ख़बरें
- June 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केदारनाथ मंदिर में सवा अरब रुपए के घोटाले का वीडियो जारी होने के बाद मंदिर समितिने दिया अपना बयान
केदारनाथ मंदिर पिछले कुछ वक्त से चर्चा में आया है। इस चर्चा की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक…
केदारनाथ मंदिर पिछले कुछ वक्त से चर्चा में आया है। इस चर्चा की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो है। यह वीडियो केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित और चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी का था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि मंदिर के गगर्भगृह की दीवारों पर जो सोने की परत लगी थी वह पीतल की है और मंदिर में सवा अरब रुपए का घोटाला किया गया है। यह बात सामने आई फिर भूचाल सब मच गया था। लेकिन अब मंदिर समिति ने इस बात को लेकर अपना निवेदन जारी किया है।
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृहमें सोने की जगह पीतल
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृहमें सोने की जगह पीतल लगाने के आरोपों को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह एक षड्यंत्र है। कुछ लोग मंदिर की छवि को खराब करने के लिए भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम के खिलाफ इस प्रकार के दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
साथी मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि सोना खरीदने से लेकर मंदिर की दीवारों पर उससे जढ़ने तक का काम दानदाता ने खुद करवाया है उसमें मंदिर समिति की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उसे देखकर कुछ तत्वों को तकलीफ हो रही है जिस वजह से वह केदारनाथ की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसी बातें फैला रहे हैं।
समिति ने बताया कि एक भक्त ने मंदिर में सोना चढ़ाने की इच्छा व्यक्त की थी जिसके लिए राज्य सरकार की मंजूरी भी ली गई थी। साथी भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की निगरानी में मंदिर को स्वर्ण जड़ित करने का काम हुआ था। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है जिसकी कीमत करीबन 14 करोड़ से ज्यादा रुपए हैं।
मंदिर समिति ने क्यों दी सफाई
मंदिर समिति को यह सारी स्पष्ट था इसलिए करनी पड़ी क्योंकि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित और चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने दावा किया था कि गर्भगृह की दीवारों पर सोने के बदले पीतल की परत चढ़ाई गई है और मंदिर में सवा अरब रुपए का घोटाला हुआ है। इस वीडियो में राज्य सरकार से उन्होंने जांच की मांग की थी और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की थी।