आज से देश में हो रहे हैं ये 4 बदलाव, गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से लेकर GST चालान तक, जानें डिटेल्स

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं, फेस्टिवल सीजन में सरकार…

गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं, फेस्टिवल सीजन में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी थी। लेकिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ी है। आज से फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये तक कि बढ़ोतरी की गई है। दिवाली से पहले ही गैस की कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1943.00 रुपये हो गई है, जो पहले 1839.50 रुपये में मिल रही थीं। वहीं मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये में मिल रही थीं।

GST चालान

दूसरा सबसे बड़ा बदलाव GST से संबंधित है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के अनुसार, 1 नंबर 2023 से 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिन के भीतर ई-चालान पोर्टल पर GST चालान अपलोड करने का ऐलान किया है। यह नियम कार्यबारियों पर 1 नवंबर 2023 से ही लागू हो गया है।

दिल्ली में इन बसों को नही मिलेगी एंट्री

तीसरा सबसे बड़ा बदलाव, बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में 1 नवंबर 2023 से BS-3 और BS- 4 डीजल बसों की एंट्री पर बन किया गया है। पीटीआई के अनुसार अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, जाने वाली डीजल बसें राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। अब केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी, और भारत स्टेट BS-6 बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।

BSE पर ट्रांजैक्शन

शेयर मार्केट के 30 शेयरों वाले बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था। और यह बदलाव भी 1 नवंबर 2023 से लागू हो गया है, इसका असर शेयर मार्केट निवेशकों पर पड़ेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *