इन तीन बैंकों ने MCLR में किया इजाफा, लोन की EMI में भी होगी बढ़ोतरी, जानें क्या पड़ेगा फर्क

भारत की प्रमुख बैंको ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा कर के ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया…

भारत की प्रमुख बैंको ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा कर के ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स बढा दिए है। मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स बढ़ने के कारण होम लोन और ऑटो लोन समेत अन्य लोन की EMI भी बढ सकती है। यह नए दर 1 अगस्त मंगलवार से लागू कर दिए गए हैं। इन तीन बैंकों ने MCLR में किया इजाफा

PNB ने MCLR में किया इजाफा

पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी कर के 8.10 फीसदी कर दिया है। PNB ने एक महीने के टेन्योर के लिए 8.20 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.30 फीसदी और छह महीने के लिए 8.50 फीसदी MCLR रखा है। एक साल के लिए 8.60 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी MCLR तय किया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया ने किया इजाफा

बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में इजाफा कर के 7.95 फीसदी कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया ने एक महीने के टेन्योर के लिए 8.15 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.30 फीसदी और छह महीने के लिए 8.50 फीसदी MCLR रखा है। एक साल के लिए 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी MCLR तय किया गया है।

ICICI ने MCLR में किया इजाफा

ICICI ने MCLR में सभी लोन के लिए MCLR में इजाफा किया है। ICICI ने एक महीने के टेन्योर के लिए 8.40 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.45 फीसदी और छह महीने के लिए 8.80 फीसदी MCLR रखा है। एक साल के लिए 8.90 फीसदी MCLR तय किया गया है।

क्या होता है MCLR?

मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) न्यूनतम ब्याज दर होते हैं। बैंक इस दर से कम दर से ग्राहकों को लोन प्रदान नहीं कर सकता। बैंक हर महीने ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का MCLR घोषित करती है। MCLR में बढोतरी होने से होम लोन, कार लोन समेत बाकी लोन की ब्याज दरें भी बढ़ती है। RBI सभी बैंक को जिस दर के आधार पर ऋण बकाया करती है, उसे रेपो रेट के नाम से जाना जाता है। अगर यह रेपो रेट कम हो तो MCLR घटाया जाता है, जिससे लोन की EMI को भी घटाया जाता है। अगर यह रेपो रेट बढ जाए तो MCLR में भी बढोतरी होती है, जिससे लोन की EMI में भी इजाफा होता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *