चोरों ने दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स का सामान उड़ाया, डेविड वॉर्नर के तीन और मिशेल मार्श के दो बल्ले शामिल

इन दिनों देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 चल रहा है। इस दौरान क्रिकेटर्स को देश के एक हिस्से…

इन दिनों देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 चल रहा है। इस दौरान क्रिकेटर्स को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में सफर करना पड़ता है। वहीं इस दरम्यान चोर भी काफी सक्रिय हो गए हैं। दरअसल, रविवार को राजधानी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग चोरी हो गई जिसमें पैड, जूते, थाई-पैड और दस्ताने समेत कुल 16 बल्ले थे। टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच खेलने के बाद बैंगलोर से उड़ान भरी थी।

David Warner, Delhi Capitals
इन खिलाड़ियों के सामान हुए गायब

स्पोर्ट्सक्रीडा की रिपोर्ट के अनुसार जिन खिलाड़ियों के किट बैग से चोरी हुए हैं, उनमें कप्तान डेविड वार्नर के तीन, मिशेल मार्श के दो, विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट के तीन और युवा खिलाड़ी यश ढुल के पांच बल्ले शामिल हैं। कुछ अन्य खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट खेलने के सामान गायब हो गए हैं। विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले की कीमत करीब एक लाख रुपये होती है। इस तरह 13 लाख रुपये के तो सिर्फ बल्ले गायब हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक, वे सभी हैरत में पड़ गए जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग गायब हो गए हैं। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना सामने आई है। मामले को जल्द ही लॉजिस्टिक विभाग, पुलिस और बाद में हवाईअड्डे पर बताया गया। वहीं इसे लेकर जांच जारी है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है और भरोसा दिलाया है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैसे होती सामान की आवाजाही

आईपीएल फ्रैंचाइजी एक लॉजिस्टिक कंपनी को किराए पर लेती है, जिसके जिम्मे सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित ले जाने की जिम्मेदारी होती है। खिलाड़ियों को हर खेल के बाद अपने किट बैग को अपने कमरे के बाहर रखना होता है और लॉजिस्टिक्स कंपनी उन सामान को लेकर खिलाड़ियों के डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है, जहां वे ठहरे हुए होते हैं। यह पहली बार है जब किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों के सामान खोने की शिकायत दर्ज कराई है।

Related post

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत,…

आईपीएल 2023 के 34वां मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।…
कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ियों के लाखों रुपए के सामान की चोरी हो गई थी।

कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर…

दिल्ली कैपिटल्स का गुनहगार आखिरकार पकड़ा ही गया है. पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *