इस घातक गेंदबाज ने कराया अपना हेयर ट्रांसप्लांट, एशिया कप में छोटे बालों के साथ दिखेंगे

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो गया है। हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आगाज किया जा…

इस घातक गेंदबाज ने कराया अपना हेयर ट्रांसप्लांट

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो गया है। हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आगाज किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान संभाल रहे हैं। एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है, लेकिन एशिया कप से पहले भारतीय टीम के एक घातक गेंदबाज को सर्जरी की जरूरत पड़ी है।

इस घातक गेंदबाज ने कराई है सर्जरी

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी हेयर ट्रांसप्लांट कराई है। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है। आने वाले टूर्नामेंट में वहां छोटे बालों के साथ तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। एशिया कप 2023 में मोहम्मद शमी की भूमिका अहम मानी जा रही है। क्योंकि वहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा है इसके अलावा एशिया कप 2023 के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण जसप्रीत बुमराह, को भी टीम में शामिल किया है।

मोहम्मद शमी का करियर

भारतीय टीम के तेज घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें मोहम्मद शमी ने 229 बल्लेबाजों को पवेलियन का रहा दिखाई है। इसके अलावा 90 वनडे मैच खेलते हुए घातक गेंदबाज शमी ने 5.61 की इकोनॉमी रेट के साथ 162 विकेट हासिल किए हैं। वही 23 T20 मैच में मोहम्मद शमी ने 8.94 की इकोनॉमी रेट के साथ 24 विकेट हासिल किए हैं।

Related post

एशिया का किंग कौन? आज होगा तय, टीम इंडिया में 4 बदलाव तय, श्रीलंका के खिलाफ ये होगी प्लेइंग-11

एशिया का किंग कौन? आज होगा तय, टीम इंडिया…

एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस मैच में बारिश होने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *