कंगना रनौत का कंट्रोवर्शियल शो में ये शख्स चार चांद लगाएगा! MTV स्प्लिट्सविला से है गहरा ताल्लुक

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का कंट्रोवर्शियल शो दोबारा से ओटीटी प्लेटफॉर्म दस्तक देने वाला है। ऐसे में केविन अल्मासिफर…

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का कंट्रोवर्शियल शो दोबारा से ओटीटी प्लेटफॉर्म दस्तक देने वाला है। ऐसे में केविन अल्मासिफर की एंट्री इस शो में होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इससे पहले भी वो इस रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं।

कंगना रनौत का कंट्रोवर्शियल शो ‘लॉकअप सीजन 2’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगा। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि इस सीजन में वो कौन से सितारे हैं, जो कि शो में नजर आ रहे हैं। ऐसे में चंद सेलिब्रिटी के नाम सामने आए हैं, जोकि रियलिटी शो में नजर आएंगे। हालांकि अब तक ये रियलिटी शो दुनिया में काफी कंट्रोवर्शियल रहा है। खबरों की मानें तो केविन अल्मासिफर की कंगना के इस खास शो में एंट्री हो सकती है।

 

Kangana raunat
शो में इस शख्स की होगी एंट्री

कंगना ने अपने शो को लेकर खबरें साझा की थी कि केविन अल्मासिफर इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। एमटीवी स्प्लिट्सविला का हिस्सा रहे केविन असल में अपने स्वभाव के लिए काफी मशहूर है। इस शो में वो कंट्रोवर्सी के चलते शो से बाहर निकले थे। वहीं अब कंगना के शो में केविन अल्मासिफर की शो में एंट्री होने की गुंजाइश है। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स के अनुसार केविन अल्मासिफर को इसके लिए अप्रोच किया का चुका है। मौजूदा समय में मेकर्स और केविन के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है। जबकि केविन अल्मासिफर शो में आने के लिए हां करते है नहीं। इसके बारे में अब तक कुछ नहीं पता लगा है। हालांकि केविन अल्मासिफर के फैंस को इनके शो का बेसब्री से इंतजार है।

शो में ये सितारे नजर आए

बता दें कि एकता कपूर का शो लॉकअप का पहला सीजन में मुनव्वर फारूकी के हाथ लगी थी। वहीं शो का पहला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि अब लॉकअप का सीजन 2 आने वाला है। वहीं एकता कपूर का एक इंटरव्यू के दौरान कहना था ये सीजन पिछले सीजन की तुलना में वाइल्ड होने वाला है।

वहीं मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि कंगना के इस शो में इस बार भी 17 कंटेस्टेंट शामिल होंगे। जिन्हें जेल में ही रखा जाएगा। ये तमाम सितारे जेल से बेल के लिए एक दूसरे से आपस में लड़ते नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। उन्हें एक दूसरे के साथ गेम खेलना होगा। वहीं इस बार कौन-कौन खेलेंगे? कंगना के खास शो में एक दूसरे के गेम से ये जानना काफी दिलचस्प होगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *