‘टाइटैनिक’ में इस एक्ट्रेस को मिलना था लीड रोल, डायरेक्टर के सामने गिड़गिड़ाई थी केट

हॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली केट एलिजाबेथ विंसलेट को भला कौन…

हॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली केट एलिजाबेथ विंसलेट को भला कौन नहीं जानता है। वे हॉलीवुड में सबसे खूबसूरत अदाकारा के रूप में जानी जाती है। फिल्म ‘टाइटैनिक’ में रोज का किरदार बखूबी निभाने वाली केट एलिजाबेथ विंसलेट की दुनिया भर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्हे मधुबाला की कॉपी कहा जाता है। इनके जीवन से जुड़े किस्से के बारे में शायद ही आपको पता होगा।

Kate

केट विंसलेट ने महज 15 साल की उम्र में फिल्म में डेब्यू किया था। टाइटैनिक फिल्म से नाम और शोहरत कमाने वाली केट विंसलेट का जन्म 5 अक्तूबर 1975 में खास इंग्लैंड हुआ था। केट का पूरा नाम असल में केट एलिजाबेथ विंसलेट है। अभिनेत्री का जन्म ही सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था। इनको बचपन में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था।

केट एलिजाबेथ विंसलेट के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा इनकी दो बहनें थी, जिनमें एक का नाम बेथ विंसलेट था। वहीं दूसरी का नाम एन्ना विंसलेट था। आपको दिलचस्प लगेगा कि ये दोनों बहने भी अभिनेत्री हैं। वहीं केट एलिजाबेथ विंसलेट शुरू से ही अभिनय को बेहद पसंद करती थी। ये महज 11 साल की छोटी सी उम्र में ही थिएटर से जुड़ गईं। यहीं से इन्होंने विज्ञापन में काम शुरू किया। वहीं साल 1991 में महज 15 साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर ब्रिटिश टेलीविजन डार्क सीरीज सीजन में अपना शानदार अभिनय किया। यहीं से उनके फिल्मी करियर की असल में शुरुआत हो गई थी। फिल्मों में इनकी एंट्री साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैवेन्ली क्रिएचर्स’ से हुई थी।

‘टाइटैनिक’ में रोल पाने के लिए गिड़गिड़ाई थी केट

जैसे ही इन्होंने फिल्मों में कदम रखा, अभिनेत्री के पास एक से बढ़कर एक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे और इन्होंने तमाम फिल्में भी की है। लेकिन इनकी किस्मत फिल्म टाइटैनिक से चमक उठी थी। ये फिल्म 1997 में रिलीज की गई थी। फिल्म में केट ने रोज का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया था कि वो लोगों के दिल में बस गई थीं।

वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टाइटेनिक फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून लियोनार्डो डिकेप्रियो के ऑपोजिट किरदार में किसी और को सेलेक्ट किया था। असल में उनके जेहन में इस भूमिका के लिए कैट कैथरिन बस गई थी। लेकिन केट एलिजाबेथ विंसलेट के ‘टाइटैनिक’ का किरदार पाने के लिए जेम्स से कई मुलाकात की। यहां तक की रोल के लिए गिड़गिड़ाने तक लगी थी। ऐसे वो समझ गए थे कि इस रोल के लिए केट ही फिट है। उनके बार-बार इस रोल के मांगे जाने से जेम्स ने केट विंसलेट को ही टाइटैनिक के लिए हामी भर दी।

इसी फिल्म से उन्हे बेशुमार कामयाबी मिली। छह पुरस्कारों के लिए अभिनेत्री को बेस्ट एक्ट्रेस अकादमी का पुरस्कार ‘द रीडर’ का रोल निभाने के लिए मिला था। वहीं मौजूदा समय में भी केट एलिजाबेथ विंसलेट टाइटैनिक की रोज के रूप मशहूर हैं।

इस फिल्म से मिली थी कामयाबी

जेम्स कैमरून फिल्म मेकर्स के साथ ‘टाइटैनिक’ केट लियोनार्डो डिकाप्रियो को बेशुमार सफलता मिली थी। मौजूदा समय में उनकी जगह कोई नहीं ले सका है। अभिनेत्री प्रोफेशनल जिंदगी में कामयाब रही, लेकिन निजी जिंदगी में उतनी सफल नहीं रही। बता दें कि केट ने अब तक तीन शादियां रचाई है। उनकी पहली शादी साल 1998 में निर्देशक थ्रिल नेट के साथ हुई थी, जिनसे इनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम मीया मिया है।

शादीशुदा जिंदगी में उतार चढ़ाव भरी रही

साल 2001 में अभिनेत्री ने पहले पति से तलाक ले लिया और इसके ठीक दो साल बाद 2003 में केट ने सैम मेनडेस से शादी रचा ली। हालांकि ये शादी भी अधिक दिनों तक सफल नहीं हुई। वहीं 2011 में इनका तलाक हो गया। इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम सेम है। शादी के टूटने के बाद साल 2012 में केट ने तीसरी शादी नेड रॉकएनरोल के साथ न्यूयॉर्क में छुपा कर कर ली। कपल का एक बेटा भी है।

केट विंसलेट बीमारी की गिरफ्त में थी

बहुत कम लोगों को पता होगा कि पानी में घंटों शूटिंग करने के दौरान कहीं ‘टाइटैनिक’ क्रू मेंबर के अलावा एक्टर की हालत बिगड़ गई थी। काफी ठंड के कारण पानी के अंदर शूटिंग के चलते खुद केट एलिजाबेथ विंसलेट को हाइपोथर्मिया की शिकायत हो गई थी। गौरतलब है कि फिल्म के क्लाइमैक्स के समय वो कई घंटे पानी में शूटिंग करती थी। इसी के चलते उन्हें निमोनिया की दिक्कत हो गई थी। निमोनिया के बारे में तो आपको पता होगा, लेकिन शायद आपको हाइपोथर्मिया के बारे में खास जानकारी नहीं होगी। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति के शरीर का तापमान नॉर्मल यानी कि 98.6 डिग्री से नीचे 95 डिग्री पर हो जाता है।

शूटिंग के वक्त खौफ में थी केट विंसलेट

फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून अपनी फिल्म को लेकर काफी गंभीर रहते थे। ये फिल्म के हर शूट को परफेक्टली शूट करने की योजना में रहते थे और परफेक्शन न आने पर काफी गुस्सा जताते थे। इसी के चलते फिल्म की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट खौफ में रहती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म निर्देशक से इस कदर डरती थी कि वो आगे फिल्म नही करना चाहती थी। गौरतलब है कि शूटिंग के दौरान तीन स्टंटमैन की हड्डियां तक टूटी थी। उन्होंने इसके चलते फिल्में में स्टंट करना बंद कर दिया था। केट भी ये सब देखकर हमेशा सहमी रहती थी।

Related post

समुंदर से निकाला गया टाइटन सबमरीन का मलबा, साथ मिले मानव अवशेष

समुंदर से निकाला गया टाइटन सबमरीन का मलबा, साथ…

कुछ दिन पहले ही सबमरीन टाइटन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और उसमें सवार पांच लोगों ने अपनी जान गवाई। टाइटन सबमरीन में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *