इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ का ट्रेलर रिलीज, खास मौके पर होगी रिलीज

इरफान खान की लास्ट फिल्म’ द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस ट्रेलर पर बेशुमार प्यार…

इरफान खान की लास्ट फिल्म’ द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस ट्रेलर पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं और एक्टर और जेहन में बसे हुए अभिनेता की याद में लगातार कमेंट कर रहे हैं।

इरफान खान अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी इनके फैंस अभिनेता को दिल से याद करते हैं। हाल में ही अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये महज 1 मिनट 49 सेकंड का है। इस ट्रेलर में इरफान ने अपने अभिनय के बलबूते जान फूंक दी है। इरफान खान की इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को अब तक काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। वहीं खास बात ये है कि फिल्म 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में नजर आ चुकी है। वहीं अब ये थिएटर में 28 अप्रैल को रिलीज होना तय किया गया।

Irfan Khan New Movie
फिल्म पर दर्शकों ने बेशुमार प्यार लुटाया

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि इरफान खान की फिल्म स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन ने बनाया है। इरफान इसमें लीड रोल में है। इनके ऑपोजिट ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं 70 दशक की अभिनेत्री वहीदा रहमान इस फिल्म में कई झलक देखने को मिलेगी।

बिच्छू की है कहानी

‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ आपको नाम से मालूम हो गया होगा कि इस फिल्म में बिच्छू के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। ये फिल्म लोक आस्था पर आधारित मानी जा रही है। इसमें ये प्रदर्शित किया गया है कि बिच्छू के काटने से 24 के अंदर किसी भी शख्स की मौत हो जाती है, लेकिन इस बिच्छू के जहर से इंसान को बचाया भी जा सकता है। बिच्छू के जहर को निकालने में फिल्म की लीड अभिनेत्री माहिर है। उन्हें ये हुनर अपनी दादी से मिला है। फिल्म में इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में नजर आते हैं। मौजूदा मिली खबरों के मुताबिक ये फिल्म पहले 2021 में रिलीज होने को थी, लेकिन अब ये इरफान की डेथ एनिवर्सरी के महज 1 दिन पहले 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

लोगो का यूं आया रिएक्शन

इरफान खान के बेटे बाबिल ने ट्रेलर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बता दें कि इरफान खान की इस आखिरी फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस भावुक हो गए। वो अपने पसंदीदा एक्टर को याद करके कॉमेंट करने लगे। आपको मालूम होगा कि इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से पीड़ित थे। इसी के चलते इनका निधन हुआ था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *