- ख़बरें
- February 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अब ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए तो देना होगा 900 रुपए, भारत में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च
ट्विटर ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू टिक लॉन्च कर दिया है। इसके तहत भारतीय यूजर्स को…
ट्विटर ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू टिक लॉन्च कर दिया है। इसके तहत भारतीय यूजर्स को ब्लू टिक के साथ कई अन्य सेवाएं भी दी जाएंगी। पहले इस ब्लू टिक का उपयोग फेमस एक्टर्स, राजनेता, बुद्धिजीवियों और सरकारी लोगों अथवा संस्थाएं ही कर सकती थी। अब कोई भी व्यक्ति एक शुल्क का भुगतान कर इस सेवा का लाभ पा सकते हैं।
ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए 900 रुपए प्रतिमाह की दर पर इस सर्विस को लॉन्च किया है। यह सेवा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल पर उपलब्ध होगी। वहीं वेब यूजर्स के लिए प्रतिमाह 650 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप सलाना सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 84 डॉलर यानी करीब 6800 रुपए का भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि सलाना सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंट मिलेगा। इतनी ही कीमत पर वेब यूजर्स भी सलाना सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। अमेरिका और भारत के लिए ब्लू टिक की फीस समान रखी गई है।
नए सब्सक्रिप्शन पर मिलने वाला लाभ
सब्सक्रिप्शन लेने पर अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा, एडिट का ऑप्शन, बुकमार्क फ्लायर्स, कस्टम ऐप आइकन और एनएफटी प्रोफाइल इमेज जैसी सुविधाएं मिलेगी। वहीं ऐप के लिए कलर चुनने का ऑप्शन, ट्वीट के जवाब में प्रायोरिटी मिलना और ट्वीट को अन्य यूजर्स के देखने से पहले उसे डिलीट करने का भी ऑप्शन होगा। अन्य लाभ की बात करें तो सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को 4000 शब्दों तक ट्वीट करने की आजादी होगी। जबकि वर्तमान में इसकी सीमा 280 शब्दों की है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू यूजर्स 60 मिनट या 2 जीबी तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
इनके लिए होगी थोड़ी राहत
बता दें, ब्लू सब्सक्रिप्शन अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, फ्रांस, सऊदी अरब, जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई देशों में उपलब्ध है। हालांकि, ट्विटर ने कहा कि पुराने ब्लू टिक होल्डर्स को ब्लू टिक बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी। लेकिन ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।