- ख़बरें
- February 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ट्विटर के दिवालिया होने की नौबत आ गई थी, एलन मस्क ने कहा- तीन महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे
एलन मस्क ने हाल में ट्विटर को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी को…
एलन मस्क ने हाल में ट्विटर को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी को अधिग्रहण करने के बाद आ रही दिक्कतों के बारे में खुलकर बताया और साथ ही ट्विटर को सपोर्ट करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया। ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि पिछले तीन महीने उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी सोशल मीडिया कंपनी को दिवालिया होने से हर हाल में बचाना था और इसके साथ ही टेस्ला और स्पेसएक्स से संबंधित जिम्मेदारियों को भी पूरा करना था। मस्क ने ये तमाम बातें एक ट्वीट के जवाब में कही थी।
अमेरिकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल की तरफ से किए गए एक ट्वीट के जवाब में एलन ने ऐसा कहा था। उनका कहना था कि ट्विटर के सामने अभी भी काफी चुनौतियां हैं, लेकिन अब वो ब्रेन ईवन की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें जनता का समर्थन करना उनके लिए काफी सराहनीय है। उन्होंने अगले ट्वीट में ट्विटर को सपोर्ट करने के लिए लोगों को भी धन्यवाद दिया।
सोशल मीडिया के मुनाफे में आई थी गिरावट
अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने 2022 में 44 अरब में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद सोशल मीडिया के मुनाफे में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसके तत्काल बाद मस्क ने कंपनी का प्रदर्शन सुधारने के लिए अपनी तरफ से अहम बदलाव करने शुरू कर दिए थे।
बड़ी तादात में लोगों को नौकरी से निकाला
मस्त ने ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद कंपनी में बड़े जरूरी बदलाव करने शुरू कर दिए थे। सबसे पहले उनकी तरफ से करीब आधे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया था। इसके पीछे मस्क का कहना था कि ऐसा करने से कंपनी को 4 मिलियन डॉलर की रोजाना तौर पर बचत होगी।
सोशल मीडिया पर ये किए थे बदलाव
ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक सर्विस को भी पेड करने का बदलाव किया गया था। मौजूदा समय में कोई भी 8 डॉलर प्रति माह भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है। वहीं बग को भी फिक्स किया जा चुका है।