- ख़बरें
- January 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Upcoming Indian Web Series 2023: साल 2023 में ये वेब सीरीजें मचाने वाली है धमाल, लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 का नाम भी शामिल
Upcoming Indian Web Series 2023: साल 2023 में ये वेब सीरीजें मचाने वाली है धमाल, लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की…
Upcoming Indian Web Series 2023: साल 2023 में ये वेब सीरीजें मचाने वाली है धमाल, लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 का नाम भी शामिल –
Upcoming Indian Web Series 2023- पिछले कुछ सालों से वेब सीरीजों का चलन काफी तेज हो गया है। लोग अब फिल्म और टेलीविजन शो को दरकिनार करके वेब सीरीज देखना कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि ज्यादातर वेब सीरीजों को सच्ची घटनाओं पर बनाया जाता है।
वेब सीरीज की दूसरी सबसे खास बात यह है कि इसे कई टुकड़ों में बनाया जाता है जिसके कारण पहर सीजन में कुछ न कुछ सस्पेंस बना रहता है। जिन लोगों ने वेब सीरीज के पुराने सीजन को देख लिया है वह बेसब्री से वेब सीरीज के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
OTT प्लेटफार्म पर अक्सर वेब सीरीज बोलबाला हमेशा रहता है। इस साल 2023 में भी कई सारी वेब सीरीजें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने वाले हैं। इन वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर Season 3 का नाम भी शामिल है ।
तो चलो कि अभी आपको बताते हैं कि साल 2023 में कौन कौन सी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने वाली है –
फैमिली मैन 3 –
फैमिली मैन वेब सीरीज अभिनेता मनोज बाजपेई की अब तक की सबसे सफल OTT रिलीज है। फैमिली मैन वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार मिला था जिसके कारण पिछले दिनों इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट फैमिली मैन सीजन 2 भी आया था। मनोज बाजपेई की इन दोनों वेब सीरीज के हिट होने के बाद अब लोग बेसब्री से फैमिली मैन के सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट किताबों की माने तो मनोज बाजपेई के शानदार अभिनय में बन रही फैमिली मैन वेब सीरीज का सीजन 3 इसी साल 2023 में रिलीज होगा।
मिर्जापुर 3 –
पंकज त्रिपाठी के शानदार अभिनय में बनी वेब सीरीज मिर्जापुर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला या फिर यूं कह लीजिए कि मिर्जापुर सीजन 1 के बाद ही वेब सीरीज तेजी से का चलन शुरू हुआ। इस वेब सीरीज में मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने का सस्पेंस अभी बना हुआ है।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा देवेंद्र शर्मा मुन्ना भैया के किरदार में नजर आए थे जो वेब सीरीज का अब तक का सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है इसके अलावा अब तक किए दोनों सीजनों में अली फजल भी लीड रोल में नजर आए थे।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जिसके बाद अब यह वेब सीरीज इसी साल 2023 में रिलीज होने की संभावना है।
Scam 2003 –
मीडिया से मिली जानकारियों के मुताबिक हंसल मेहता की आने वाली नई वेब सीरीज स्कैम 2003 इसी साल 2023 में रिलीज होने वाली है।
इससे पहले हंसल मेहता ने स्कैम 1992 वेब सीरीज को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। वेब सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था जिसके बाद हंसल मेहता ने Scam 2003 बनाने का फैसला लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Scam 2003 में फर्जी स्टैंप बनाने वाले अब्दुल करीम की कहानी दिखाई जाएगी।