उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने कहा- यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी को देवभूमि से जोड़ेगी

पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस…

पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह है कि यह ट्रेन 28 मई 2023 से नियमित रूप से चलेगी। दिल्ली से देहरादून का सफर 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। उत्तराखंड में शुरू होने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा के समय में और कमी आएगी।

Uttarakhand got the first Vande Bharat train, PM Modi said- this train will connect the national capital with Devbhoomi

उत्तराखंड जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बधाई. दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी को देवभूमि से तेज गति से जोड़ेगी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि देहरादून के बीच ट्रेन से सफर करने में लगने वाले सफर में भी काफी कमी आएगी। मैं केवल तीन देशों का दौरा करके लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। हम भारतीयों ने जिस तरह से अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत किया है, उसमें विश्‍वास जगाया है।

पीएम मोदी ने कहा- दुनिया के लोग भारत को देखने और समझने के लिए भारत आना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जैसे खूबसूरत राज्यों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। यह ‘वंदे भारत ट्रेन’ उत्तराखंड को भी इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने में मदद करने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह देवभूमि पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसी क्षमता के अनुरूप हमें उत्तराखंड का विकास करना है।

Related post

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5 प्रस्ताव, अंतरिक्ष और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर विचार

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5…

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने पांच…
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50…

हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश और भूस्खलन की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिला। बारिश की वजह से अब…
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *