- ख़बरें
- February 1, 2023
- No Comment
- 1 minute read
उत्तराखंड: आपत्ति के बाद जोशीमठ में लंबे समय बाद खुले स्कूल, छात्रों में दिखा उत्साह
उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले कई दिनों से घरों, दुकानों, होटल की दीवारों आदि पर दरारें दिख रही है। भूस्खलन…
उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले कई दिनों से घरों, दुकानों, होटल की दीवारों आदि पर दरारें दिख रही है। भूस्खलन के कारण ये दरारें चौड़ी हो रही है। इसी आपत्ति के बीच होटल, घरों, स्कूल, दुकानें सभी को खाली करवाया गया था। स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई थी और बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस करवाए गए थे। इस संकट के बीच सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया था। लोग डर रहे थे। सरकार से सहायता की मांग भी कर रहे थे। कई ऐसे असुरक्षित घरों और होटलों को गिरा दिया गया था।
वहीं, अब उत्तराखंड के आपदा प्रभावित जोशीमठ में आपत्ति के बावजूद आज से सभी स्कूल खुल गए हैं। लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर छात्रों में एक खुशी देखने को मिल रही है। एक नए उत्साह के साथ छात्र स्कूल पहुंचे थे। वहीं, प्रशासन ने प्रभावित लोगों तक राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को सूचित कर दिया है। वहीं एसडीआरएफ ने जोशीमठ के कुछ स्कूलों में सैनिकों को ठहराने के लिए अस्थायी राहत शिविर बनाए हैं।
जोशीमठ से बाहर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
चमोली के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गेरोला ने कहा कि दो असुरक्षित स्कूल अब किराए के भवन में चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 24 छात्रों ने परीक्षा केंद्र को जोशीमठ से बाहर रखने का अनुरोध किया है। उनमें से 21 छात्र उत्तराखंड बोर्ड से और तीन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई से संबद्ध हैं। उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है और अब ये छात्र जहां चाहें परीक्षा दे सकते हैं। जोशीमठ में 28 सरकारी और निजी स्कूल हैं।