- न्यूज़ इन वीडियो
- September 21, 2023
- No Comment
- 1 minute read
VIDEO: उत्तराखंड के चमन वर्मा ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, रियल स्टंट देख कर हो जाएंगे हैरान
पहाड़ों में आज भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा आगे बढ़कर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन…
पहाड़ों में आज भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा आगे बढ़कर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। एक ऐसे ही उत्तराखंड के छोटे से कस्बे से आने वाला युवा आजकल देश दुनिया भर में छाया हुआ है। यकीन मानिये आप इस युवा के करतब को देखकर दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े कर्तव्य दिखाने वाले अलमुडा मासी के रहने वाले के चमन वर्मा की।
स्टंट की रील बनाकर चमन बना हीरो
चमन की ऊर्जा और संतुलन का यह कमाल हैं। चमन की मेहनत और जुनून प्रेरणादायक है। पहाड़ों के बच्चे न सिर्फ पढ़ने लिखने में बल्कि फिट्नेस के मामले में भी गजब है। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान चमन ने बताया कि बाहर के युवाओं की तरह चमन का सपना भी आर्मी में भर्ती होने का है, लेकिन वह किसी कारणवश आर्मी मे भर्ती नहीं हो पाया। इसके लिए वह लगातार तैयारियां करता था और भर्ती की तैयारियां करते करते चमन हवा में कलाबाजी दिखाने लगे।
चमन ने बताया कि एयर वाकिंग जैसा खतरनाक स्टंट करना उन्हें बेहद पसंद है, जिसमें वह हवा में कुछ देर तक पैरों को रोक सकते हैं। चमन के इस स्टंट से आज हर किसी को हैरान कर दिया है। इन दिनों चमन सोशल मीडिया में छाए हुए है और अपने स्टंट से लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है। बातचीत के दौरान चमन ने बताया कि उनका एक सीक्रेट है, वह लगन से प्रेक्टिस करते है और साथ ही चमन भारतीय सेना के सैन्य अधिकारी अनुकूल चौधरी को अपना गुरु मानकर प्रेक्टिस करते है।
पिछले 8 महीने से स्टंट कर रहे चमन
आपको बता दें कि एक तरफ लोग फिटनेस के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, लेकिन चमन ने बिना किसी ट्रेनर के कमाल की अपनी बॉडी बनाई है। चमन को यह स्टंट करते मात्र आठ महीने हुए हैं। वे बिना किसी ट्रेनिंग के सब को चौका देते हैं। पहाड़ों में आज भी सुविधाएं हैं। अगर चमन को अच्छी ट्रेनिंग और डाइट मिल जाए, तो वह उत्तराखंड और भारत का नाम रौशन करेगा। आपने खतरों के खिलाड़ी या फिर इंडियाज गॉड टैलेंट देखा होगा और पहाड़ के बच्चे भी इन मंचों पर जा सकते हैं।
https://fb.watch/nabxyToFYq/