बिहार में थम नहीं रही रामनवमी के बाद से हिंसा, बम धमाके की आई खबर, अमित शाह ने लिया फैसला

बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की आग अभी भी शांत नहीं हुई है। यहां से रोज हिंसा की…

बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की आग अभी भी शांत नहीं हुई है। यहां से रोज हिंसा की खबरें सामने आ रही है। सोमवार तड़के 4.30 बजे भी एक बम धमाके की खबर आई। स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, “हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज की आवाज आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज आई थी। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है।”

 

Bihar

वहीं, शनिवार की रात बिहारशरीफ और सासाराम में फिर से उत्पात मच गया। बिहारशरीफ के पहाड़पुर में शनिवार शाम 12 राउंड फायरिंग की गई। इसके साथ ही सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया। इन सबके बीच अब गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के हालात को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की।

अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार यहां और अर्द्धसैनिक बल तैनात करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ कंपनियों को बिहार के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है और कुछ कंपनियां आज पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य पुलिस के साथ सहयोग करने और राज्य में शांति बहाल करने के लिए है। सूत्रों के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां बिहार भेजी गई हैं। इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं।

सासाराम ब्लास्ट में 6 लोग घायल

उधर, जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शेरगंज इलाके में शनिवार की रात हुए बम विस्फोट की घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय इम्तियाज ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने दावा किया था कि इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन दुर्भाग्य से बम विस्फोट की घटना के बाद भी कोई घायलों को अस्पताल नहीं ले जा रहा है।

Related post

दिल्ली NCR से बिहार तक: 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, कई राज्यों में होगी बारिश

दिल्ली NCR से बिहार तक: 50 किमी प्रति घंटे…

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 4 राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और…
पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल गांधी समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल

पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। 12 जून को पटना में विपक्षी…
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल हुआ धराशायी, वीडियो भी आया सामने

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा…

#WATCH | Under construction Aguwani-Sultanganj bridge in Bihar’s Bhagalpur collapses. The moment when bridge collapsed was caught on video by locals.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *