ईशान किशन के आउट होने पर झूम उठे विराट कोहली के फैन्स, जानें क्यों

इंडियन टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण…

ईशान किशन

इंडियन टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से रौंद दिया। ईशान किशन ने 47 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। इसी के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जमाने में सफलता हासिल की, लेकिन राशिद खान ने ईशान किशन को 47 रनों पर आउट कर दिया। ईशान किशन के आउट होने पर मैदान में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं इसके पीछे का राज क्या है?

झूम उठे कोहली के फैन्स, वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में दर्शकों के जश्न मनाने की सबसे बड़ी वजह लोकल ब्वॉय विराट कोहली थे, जिन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आना था। लेकिन ईशान किशन के पीच पर टिके रहने के चलते विराट को मौका नहीं मिल रहा था। जैसे ही ईशान किशन 47 रन पर आउट हुए कि दर्शक झूम उठे। इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए। विराट कोहली ने भी अपने फैन्स को कतई निराश नहीं होने दिया और नाबाद 55 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। दरअसल,

मैन ऑफ द मैच बने विराट कोहली

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272/8 का स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये। वहीं, भारत ने 90 गेंद शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कमाल किया 131 रन बनाने में सफल रहे और मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 82 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 16 चौके जड़े।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *