• Blog
  • January 12, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

पीएम मोदी ने आज वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट का उद्धाटन किया

पीएम मोदी ने आज वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट का उद्धाटन किया वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट- विश्व…

पीएम मोदी ने आज वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट का उद्धाटन किया

वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट- विश्व को एक मंच प्रदान करता है जहा विश्व के देश साथ आए और विश्व में चल रही समस्या के मुद्दो पर विस्तार से चर्चा करे … यह समिट 12 और 13 जनवरी 2023 को वर्चुअली आयोजित कीया जाएगा .. जिसके चलते आज प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम का उद्धाटन किया था..

महामारी और युक्रेन में युद्ध के प्रभावो के बारे में विकासशील देशो के विचारो को स्पष्ट करने के लिए भारत द्धारा एक नई और अनूठी पहल की गइ है… भारत ने एक प्रमुख आंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया..जिसमें 120 से अधिक देशो से प्रतिभागियो को निमंत्रण दिया गया था… यह शिखर सम्मेलन जिसे वोइस ओफ द ग्लोबल साउथ समिट कहा गया जो वैश्विक दक्षिण के देशो को एक साथ लाने और उनके द्रष्टिकोण और प्राथमिकताओं को एक आम मंच प्रदान करता है..इस समिट का विषय है , आवाज की एकता और उद्देश्य के लिए एकता…

इस कार्यक्रम में वित्त, ऊर्जा , शिक्षा , विदेश मामले और वाणिज्य सहित 8 मंत्रीस्तरीय सत्र होंगे..इन सत्रो में से एक भारत की G-20 अध्यक्षता के लिए विचार करने पर केंद्रित होगा…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी गुरुवार को वोइस ओफ ध ग्लोबल साउथ समिट का उद्धाटन करते हुए कहा कि , दुनिया एक स्थायी संकट का सामना कर रही है..अधिकतर वैश्विक चुनौतियां ग्लोबल साउथ की वजह से नही है, लेकिन इसका अधिकतर प्रभाव हम पर ही पडता है… पीएम मोदी ने आगे कहा कि,वैश्विक दक्षिण का भविष्य में सबसे बडा दाव है.. हमारे देशो में तीन-चौथाई मानवता रहती है…उन्हो ने आगे कहा कि, हमारी विकास साझेदारी में सभी भौगोलिक और अन्य क्षेत्र शामिल है…उन्हो ने कहा , इस समिट का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण की आवाज को बढाना है…उन्हो ने वैश्विक मुद्दो को हल करने में संयुक्त राष्ट्र और अन्य आंतरराष्ट्रीय संगठनो की बडी भूमिका बताते हुए कहा की, हमे इनमे सुधार और प्रगति को शामिल करना चाहिए..

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *