केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली घर उड़ाने की धमकी, पुलिस व्यवस्था में हड़कंप

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने उनके घर और ऑफिस को…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने उनके घर और ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया है। उन्होंने कहा है कि पिछली बार उन्होंने 100 करोड़ रुपये मांगे थे। लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री को कम से कम 10 करोड़ रुपए देने हैं। पश्चिम नागपुर क्षेत्र के खामला स्थित नितिन गडकरी के कार्यालय ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद नागपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Nitin Gadkari
बेंगलुरु की लड़की के नंबर से मिली धमकी

पुलिस के मुताबिक फोन गडकरी के खामला ऑफिस से आया था। इस बार गडकरी की जगह फोन करने वाले ने गडकरी के घर और ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी है। इस कॉल के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर बेंगलुरु की एक लड़की का है। लड़की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है और उसका दोस्त जेल में है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये फोन कॉल किसने किए। गडकरी के खामला कार्यालय में बैठे अतिरिक्त निजी सचिव ने कहा कि मंगलवार को हमें दो धमकी भरे फोन आए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इस समय संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। जैसे ही हमें धमकी भरे कॉल मिले, हमने स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज कराया।

जनवरी में मिली थी धमकी

इस साल जनवरी में नितिन गडकरी के आवास और कार्यालय में भी इसी तरह की धमकी भरे कॉल किए गए थे। इसके बाद फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया और 100 करोड़ रुपये की मांग की। 14 जनवरी को गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर 11.25 से 12.30 के बीच कॉल की गईं। इसके बाद नागपुर सांसद के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उस समय फोन करने वाले ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया। मांग पूरी न होने पर उन्होंने गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी दी। मामले की जांच में पता चला कि फोन करने वाला हिंडालगा जेल का कैदी था। पूर्व में भी कोर्ट ने उसे हत्या के एक मामले में मौत की सजा सुनाई है। यह फोन कॉल जेल से ही किया गया था।

Related post

ड्राइवरों का ख्याल रखने के लिए मोदी सरकार का कदम, ट्रकों में एसी अनिवार्य करने वाली ड्राफ्ट को मिली हरी झंडी

ड्राइवरों का ख्याल रखने के लिए मोदी सरकार का…

ट्रक ड्राइवर जल्द ही वातानुकूलित केबिन में गाड़ी चलाते नजर आएंगे। मोदी सरकार ने N2 और N3 कैटेगरी के ट्रकों के…
नितिन गडकरी ने कहा- वोट पोस्टर पर नहीं बल्कि सेवा और कल्याण की राजनीति पर डाले जाते हैं

नितिन गडकरी ने कहा- वोट पोस्टर पर नहीं बल्कि…

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। बात यह है कि सोमवार को उन्होंने…
11500 फीट की ऊंचाई पर जोजिला टनल पर पहुंचे गडकरी, पिरामिड जैसी टनल देख रह जाएंगे हैरान

11500 फीट की ऊंचाई पर जोजिला टनल पर पहुंचे…

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग का दौरा किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *