कौन है देश की सबसे अमीर महिला? जिन्होंने संपत्ति के मामले में अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे

कौन है देश की सबसे अमीर महिला?-देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम…

कौन है देश की सबसे अमीर महिला?

कौन है देश की सबसे अमीर महिला?-देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पीछे पछाड़ दिया। साल 2023 में सावित्री जिंदल की संपत्ति में इतना ज्यादा इजाफा हुआ है कि उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाने वाले अदानी-अंबानी समेत देश के तमाम बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही सावित्री जिंदल ने टॉप अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

जिंदल की संपत्ति एक वर्ष में 9.6 बिलियन डॉलर बढ़ी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, सावित्री जिंदल की दौलत एक साल में लगभग 9.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ी है। अब जिंदल की कुल संपत्ति 25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। इसके चलते जिंदल ने कई दिग्गज कारोबारियों को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया। अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 बिलियन डॉलर है और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की संपत्ति 35.4 बिलियन डॉलर घटी है।

जानिए कौन हैं सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस है और इस कंपनी की शुरूआत उनके पति ओमप्रकाश जिंदल ने की थी। उनकी कंपनी जेएसडब्लू की स्टील इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है और इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग, जेएसडब्लू सॉ और जिंदल स्टेनलेस कंपनियों के जरिए उनके कई सेक्टर में कारोबार फैला हुआ है।

देश के सबसे अमीर 10 शख्सियत

• मुकेश अंबानी – 92.12 अरब डॉलर

• गौतम अडानी – 85.15 अरब डॉलर

• शपूर पलोनजी मिस्त्री – 33.6 अरब डॉलर

• शिव नादर – 31.59 अरब डॉलर

• सावित्री जिंदल – 24.6 अरब डॉलर

• अजीम प्रेमजी – 24 अरब डॉलर

• दिलीप सांघवी – 20.39 अरब डॉलर

• राधाकिशन दमानी – 19.42 अरब डॉलर

• लक्ष्मी मित्तल – 18.79 अरब डॉलर

• कुमार बिरला – 17.19 अरब डॉलर

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *