17वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, PM मोदी का सांसदों ने किया शानदार स्वागत; ‘बार-बार मोदी सरकार’ के लगे नारे

आज से 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में…

17वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र
आज से 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 अहम बिल पेश किए जाएंगे। बता दें कि सत्र के शुरू होते ही सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसद में ताली बजाकर शानदार स्वागत किया। सदन में प्रधानमंत्री के आगमन के बाद भाजपा के सदस्य एवं सरकार के कुछ मंत्री ने अपने स्थानों पर खड़े होकर ‘बार-बार मोदी सरकार’, ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ एवं ‘एक गारंटी, मोदी की गारंटी’ जैसे नारे लगाने लगे। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष महुआ मोईत्रा की रिपोर्ट के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, जिसे लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने प्लेकार्ड भी दिखाए। इसके बाद ओम बिरला ने कहा कि संसद में प्ले कार्ड नहीं चलेगा और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई थी।

महुआ मोइत्रा को लेकर रिपोर्ट सोमवार को होगा पेश

गौरतलब है कि लोकसभा में इस सत्र के दौरान उस वक्त हंगामा होने की आशंका है। जब सदन में आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट में रिश्वत लेकर सवाल पूछने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। यह रिपोर्ट सोमवार को सत्र के पहले ही दिन सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध थी। लेकिन आज इस मुद्दे पर जमकर हंगामा होने की वजह से लोकसभा यह रिपोर्ट कल पेश की जाएगी। बता दें कि आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखेंगे। शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए सरकार ने एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने संबंधित विधेयक एवं औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए विशेष विधेयक भी शामिल है।

संसद में बाहर की पराजय का गुस्सा लेकर न आएंः मोदी

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में ठंड की गति से ज्यादा राजनीतिक गर्मी तेज गति से बढ़ रही है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले है। ये नतीजे देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाले है। उन्होंने कहा कि संसद के मंदिर में उत्तम जनादेश के बाद मिल रहे हैं। मेरी अपील है कि सभी सांसद सकारात्मक विचार के साथ संसद में न आए। संसद में बाहर की पराजय का गुस्सा लेकर मत आइएगा। लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच मत बनने दीजिए। देश को सकारात्मकता का संदेश देने की भी पीएम मोदी ने बात कही थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *