122 करोड़ रुपए में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट! जानिए पूरी कहानी

हर कोई चाहता है कि उसकी कार खास दिखे। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर बैठा…

हर कोई चाहता है कि उसकी कार खास दिखे। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर बैठा शख्स कोई खास शख्स है. ज्यादातर लोग अपनी कारों को अलग दिखाने के लिए उन्हें मॉडिफाई करते हैं। जबकि कुछ लोग ऐसा करने के लिए कारों के लिए वीआईपी नंबर खरीदते हैं। कुछ लोगों को यह अनोखा और दिलचस्प लगता है। जबकि कुछ लोग ऐसे नंबर को पसंद करते हैं जो उनके लकी नंबर और जन्म दिन से जुड़ा हो। भारत में भी VIP नंबर प्लेट का खासा क्रेज है। जिसके लिए आपको एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है और इसकी कीमत क्या है?

Number Plate 7

लग्जरी कारों के साथ-साथ वीआईपी और फैंसी नंबर प्लेट का भी लोगों में काफी क्रेज है। इन फैंसी नंबरों को खरीदने के लिए लोग बड़ी बोली लगाते हैं। ये नंबर भारत में आरटीओ कार्यालयों द्वारा बेचे जाते हैं। हालांकि ताजा मामला दुबई का है, जहां दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट बेची गई है। इस दो अक्षर की नंबर प्लेट की कीमत में आप कई Toyota Fortuner SUVs खरीद सकते हैं

Most Expensive Number Plate

दुबई में हुई एक नीलामी के दौरान एक शख्स ने अपनी कार के लिए P7 नंबर प्लेट खरीदी। इस नंबर के लिए 55 लाख दिरहम की बोली लगाई गई है। जो भारतीय मुद्रा में बदलने पर करीब 122.5 करोड़ रुपए हो जाएगा। इस साल होने वाली नीलामी में सवा करोड़ रुपये की नंबर प्लेट को दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा है। इससे पहले बुगाटी के एक कार मालिक ने 132 करोड़ रुपए में एफ1 नंबर प्लेट खरीदी थी, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *