टिकट लेकर ही मिलेगा महाकाल लोक में प्रवेश, कांग्रेस ने कहा- भगवान का व्यवसायीकरण कर रही बीजेपी

एक ओर जहां महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर शुल्क लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं…

एक ओर जहां महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर शुल्क लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी ताकतों ने मध्य प्रदेश सरकार और बीजेपी पर भगवान का व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भगवान का मंदिर ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां लोग अपने दुखों से परेशान होकर शांति पाते हैं। लेकिन भाजपा सरकार आम आदमी को मंदिरों की पहुंच से दूर करना चाहती है। शहर की समस्याओं को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

You will get entry in Mahakal Lok only by taking ticket, Congress said- BJP is commercializing God

रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु शुल्क का प्रस्ताव

इस बैठक में महाकाल लोक के लिए टिकट बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने महाकाल लोक के रखरखाव और साफ-सफाई के नाम पर इस शुल्क का प्रस्ताव रखा है। इसीलिए जन प्रतिनिधियों ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। इसके स्थान पर एक और प्रस्ताव यह जोड़ा गया कि महाकाल लोक में प्रवेश के लिए एक समय सारिणी तय की जाए। अधिकारियों के मुताबिक बैठक में शिप्रा नदी में डूबने की घटनाओं पर भी चर्चा हुई।

दर्शन के लिए समय तय किया जाएगा

करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में फैसला लिया गया कि महाकाल लोक के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शुल्क देना होगा। इसके लिए महाकाल लोक के गेट पर टिकट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए समय सारणी भी तय की जाएगी।

Related post

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने दिल्ली में की अहम बैठक, लिए गए चार बड़े फैसले

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव,…

राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही तनातनी खत्म हो गई है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (एआईसीसी मुख्यालय) में…
पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले AAP का कांग्रेस को अल्टीमेटम- अध्यादेश पर समर्थन दो वरना बहिष्कार करेंगे

पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले AAP…

नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी दल की एक बैठक बुलाई है। बैठक से एक दिन पहले विपक्षी…
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम अब ‘पीएम म्यूजियम’ के नाम से जाना जाएगा, कांग्रेस बोली- संकीर्णता का दूसरा नाम मोदी

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम अब ‘पीएम म्यूजियम’ के नाम से…

राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *