- ख़बरें
- December 17, 2022
- No Comment
- 1 minute read
सोनू सूद के सामाजिक कार्य में एक और नेक कार्य शामिल !!
सोनू सूद के सामाजिक कार्य में एक और नेक कार्य शामिल !! सोनू सूद के सामाजिक कार्य, सूद चैरिटी…
सोनू सूद के सामाजिक कार्य में एक और नेक कार्य शामिल !!
सोनू सूद के सामाजिक कार्य, सूद चैरिटी फाउंडेशन, सोनू सूद, सोनू सूद के और कई नेक काम,आखिर क्या करने वाले है सोनू सूद?
“सोनू सूद एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्तिमत्व है l उन्होंने हमेशा खुद के पैसों से समाज की मदद की है l”
आखिर क्या करने वाले है सोनू सूद?
सोनू सूद हमेशा ही सबकी मदद के लिए दौड़ते हैं अगर हम उनका पूरा इतिहास और करियर देखें तो उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए है l कई बड़े-बड़े और अच्छे-अच्छे कार्य उनके कार्य में शामिल है l वह बहुत बड़े अभिनेता तो है ही साथ ही साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी है l और आज के जमाने में एक अच्छा इंसान पाना बहुत ही दुश्वार हो चुका है l ऐसे दौर में सोनू सूद सबकी मदद करते हैं और उन्होंने आज तक कई सामाजिक कार्य किए है, सबको बहुत मदद की है l वह सब के लाडले अभिनेता भी बन चुके हैं l
इसी दौरान एक खबर उठकर आई है कि सोनू सूद अब लोगों के घुटनों के ऑपरेशन के लिए पैसे देने वाले हैं या उनके घुटनों के ऑपरेशन के लिए मदद करने वाले हैं l सोनू सूद एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्तिमत्व है l उन्होंने हमेशा खुद के पैसों से समाज के मदद की है l हमारे देश में ऐसे बहुत कम नेता अभिनेता है जो सच में समाज के लिए कार्य करते हैं समाज में अच्छाई फैलाने की ओर कदम बढ़ाते हैं l आइए देखते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है l
दरअसल क्या कहते है सोनू सूद?
सोनू जी ने कहा है “50 साल की उम्र के बाद घुटने के जोड़ का ऑस्टियोआर्थराइटिस होना आम बात है । गंभीर मामलों में रोगी को दर्द से राहत देने और घुटने के जोड़ में विकृति को ठीक करने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होती है । सर्जरी की लागत अधिक होने के कारण सभी समय पर इलाज नहीं करा सकते हैं । सूद चैरिटी फाउंडेशन ‘कदम बढ़ाए जा’ पहल के साथ ऐसे रोगियों को एक नए सामान्य स्थिति में वापस लाने में मदद करने की कोशिश कर रहा है ।”
“मुझे बहुत पीड़ा होती है जब मैं वरिष्ठ नागरिकों को देखता हूं, जिन्होंने अपने बच्चों को चलना सिखाया और खुद चलने में असमर्थ हो गए। यह मेरी समझ से परे है कि लोग अपने माता-पिता के स्वास्थ्य की उपेक्षा क्यों करते हैं, हमारा समाज बुजुर्गों के लिए अधिक कुछ क्यों नहीं करता है। इस अभियान के साथ मैं इस अंतर को पाटने का इरादा रखता हूं जो कुछ भी मैं कर सकता हूं । अगर मेरे वश में होता तो मैं नहीं चाहता कि कोई बुजुर्ग अपने इलाज से वंचित रहे। आखिर हम उनकी वजह से यहां हैं । हम उन्हें कैसे इग्नोर कर सकते हैं ।”
सोनू सूद के और कई नेक काम
सोनू सूद ने आजतक बहुत सारे सामाजिक कार्य किये…जैसे की मुफ्त चिकित्सक कैंप लगाए,लॉकडाउन में मजदूरों को घर भेजा ,एक गरीब किसान को ट्रेक्टर मुहय्या किया , निसर्ग तूफ़ान के दौरान लोगों की मदद भी की इत्यादि l कामों की लिस्ट लम्बी है लेकिन सच में ये इंसान सिर्फ सितारा नहीं है सबकी आँखों का तारा भी है l