धड़ाधड़ बिके इस कंपनी के 2.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर; खरीदने के लिए लोगों में मची जबर्दस्त होड़

देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। ओला कंपनी…

देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। ओला कंपनी एक साल में 2.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली पहली कंपनी बन गई है। इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस सेगमेंट में लगातार कई ब्रांड्स अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हुए हैं, लेकिन बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric फिलहाल सबसे आगे है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA Electric कंपनी ने बताया कि दिसंबर महीने में कंपनी ने 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में 40% बाजार पर कब्जा कर लिया है। OLA ने दिसंबर महीने में अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के दिसंबर महीने के तुलना में 74 % ज्यादा है।

कंपनी ने की IPO लॉन्च करने की घोषणा

OLA Electric कंपनी के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है, क्योंकि कंपनी ने इस साल 2.65 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है और इसके अलावा OLA Electric 2 साल की अवधि में चार लाख स्कूटरों के उत्पादन के लक्ष्य तक भी पहुंच गई है। हाल ही में कंपनी ने अपना IPO लॉन्च करने की घोषणा की थी।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ा नाम

OLA Electric कंपनी ने इस समय घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ा नाम बन चुकी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 3 स्कूटर शामिल हैं, जिसमें OLA ने हाल ही में अपने S1 पोर्टफोलियो को पांच स्कूटरों तक विस्तारित किया है, जिसमें एंट्री लेवल S1X की शुरुआती कीमत 90 हजार रुपए और S1 Air की शुरुआती कीमत 1,19,999 और OLA S1 Pro मॉडल की कीमत 1,47,499 से शुरू होती है। इस साल ओला कंपनी ने अपने D2C ओमनी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार भी किया और अक्टूबर 2023 के अंत तक EV OEM के पूरे भारत में 935 एक्सपीरियंस सेंटर और 392 सर्विस सेंटर हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *