AAP का मोदी सरकार पर हमला, संजय सिंह बोले- अदानी से यारी और देश से गद्दारी नहीं चलेगी

AAP का मोदी सरकार पर हमला आम आदमी पार्टी ने गौतम अडानी के मामले पर एक बार फिर मोदी सरकार…

AAP का मोदी सरकार पर हमला

आम आदमी पार्टी ने गौतम अडानी के मामले पर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अदानी से यारी और देश से गद्दारी नहीं चलेगी। बता दें, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी और केंद्र सरकार को अडानी के मामले में घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। इस बीच, आज आम आदमी पार्टी के सांसद ,संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की थी। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि अदानी से यारी और देश से गद्दारी नहीं चलेगी।

AAP का मोदी सरकार पर हमला

AAP सांसद ने कहा कि इतने बड़े महाघोटाले पर मोदी सरकार खामोश क्यों है? मोदी सरकार खामोश इसलिए है, क्योंकि ये जो महाघोटाला जिसने किया है, उस व्यक्ति का नाम है अडानी, जो नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी मित्र है और जिसके जहाज में प्रधानमंत्री घूमते हैं, जो BJP का खजांची भी है। लोगों का LIC-SBI में लगा लाखों करोड़ डूब रहा है और मोदी जी चैन से सो रहे हैं। इस महाघोटाले पर JPC बने और इसकी SC से जांच हो।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद देश में सियासी बवाल शुरू हो गया है। केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों का लगातार हमला जारी है। बुधवार को गौतम अडानी को लेकर हंगामा संसद तक पहुंच गया और राहुल गाधी ने संसद में अडानी के उपर कई सवाल खड़े किए थे और सरकार को कठघरे में भी खड़ा किया था। हालांकि लोकसभा और राज्यसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी सवालों के जवाब भी दिए थे।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मुश्किल में अडानी

AAP का मोदी सरकार पर हमला

देश के सबसे अमिर व्यक्ति गौतम अडानी इन दिनों काफी सुर्खियों में है और उनको लेकर देश में सियासत भी जोरों से गरमाई हुई है। दरअसल, अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से वे विवादों में घिर गए हैं। अब हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

Related post

अडानी ने एलन मस्क को भी दी मात! प्रति मिनट 48 करोड़ की कमाई, जानें उनकी कुल नेटवर्थ

अडानी ने एलन मस्क को भी दी मात! प्रति…

अडानी ग्रुप के शेयर इन दिनों आसमान छू रहे हैं और कंपनी की कमाई बढ़ रही है। गौतम अडानी की संपत्ति…
आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा कदम, विशेष सत्र में ला सकती है ‘एक देश एक चुनाव’ बिल

आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा कदम,…

केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है। सूत्रों के…
राखी पर बहनों को 3000 रुपये दे रही है मोदी सरकार!, जानिए क्या है पूरा मामला?

राखी पर बहनों को 3000 रुपये दे रही है…

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *