अमिताभ-जया की विरासत को आगे बढ़ाएंगे अभिषेक बच्चन, 2024 के आम चुनाव में हिस्सा लेंगे

फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को भला कौन नहीं जानता। अपने पिता के…

फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को भला कौन नहीं जानता। अपने पिता के नक्शे कदम पर इन्होंने भी फिल्मों में हाथ अजमाया, लेकिन इसमें इनको खासी कामयाबी नहीं मिली। वहीं अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि ये अपने पिता और मां की तरह फिल्मों के बाद राजनीति में कदम रखने वाले हैं। ‘दसवीं’ फिल्म के अभिनेता 2024 के आम चुनाव से राजनीति के अखाड़े में उतरने की संभावना जताई जा रही है।

Abhishek Bachchan will take forward the legacy of Amitabh-Jaya, will participate in the 2024 general elections

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने कई हिट फिल्में दी है, जिनमें लूडो, धूम-3, गुरु, द बिग बुल जैसी फिल्में शामिल हैं। इनके अभिनय को लोगों ने इन फिल्मों में काफी सराहा था। वहीं सुनने में आया है कि अभिषेक अभिनेता के साथ अब नेता बनने की तैयारी में लगे हुए हैं। आपको जानकर आश्चर्य लगेगा कि ये 2024 के आम चुनाव से राजनीति की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।

प्रयागराज से लड़ेंगे चुनाव

अभिषेक बच्चन को लेकर ‘भारत समाचार’ की एक रिपोर्ट की मानें तो इसमें जिक्र किया गया है कि वो अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के हिस्सा बन सकते हैं। अभिषेक अगले साल होने वाले आम चुनाव की सपा टिकट पर प्रयागराज से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय होंगे। जबकि समाजवादी पार्टी और अभिषेक का इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं आपको मालूम होगा कि अभिषेक के पिता भी अमिताभ बच्चन भी प्रयागराज से चुनाव लड़ चुके हैं।

अमिताभ भी लड़ चुके हैं चुनाव

वहीं जब अभिनेता से 2013 में राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया था तो उस दौरान एक्टर का कहना था कि वो स्क्रीन पर नेता तो बन सकते हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा संभव नहीं। अमिताभ ने जब राजनीति में कदम बढ़ाया था तो उस समय एक्टिंग से उन्होंने बकायदा दूरी बना ली थी। वे 1984 में लोकसभा के चुनाव में जीत भी गए थे। हालांकि 1997 में अभिनेता ने इस्तीफा दे दिया था। अभिताभ की पत्नी जया बच्चन सालों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है।

फिल्मों के साथ शो भी कर चुके

अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म ‘दसवीं’ में एक नेता का रोल फिल्माते हुए देखा गया था। इसमें अभिनेता के ऑपोजिट यामी गौतम नजर आई थीं। 47 साल के अभिषेक बच्चन के ओटीटी पर कई शो रिलीज हो चुके हैं।

Related post

इस खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक बच्चन, बिग बी ने जताई खुशी, कही ये बातें

इस खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक बच्चन,…

बॉलीवुड स्टार्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि बेहद जल्द मेलबर्न में इंडियन फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *