Andhra Train Accident: रेलवे अधिकारी ने बताया क्यों हुआ यह हादसा, जानें किस तरह भिड़ी ट्रेनें

Andhra Train Accident: रेलवे अधिकारी ने बताया क्यों हुआ यह हादसा, जानें किस तरह भिड़ी ट्रेनें आंध्र रेल हादसे में…

Andhra Train Accident: रेलवे अधिकारी ने बताया क्यों हुआ यह हादसा, जानें किस तरह भिड़ी ट्रेनें

Andhra Train Accident: रेलवे अधिकारी ने बताया क्यों हुआ यह हादसा, जानें किस तरह भिड़ी ट्रेनें
आंध्र रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जबकि ट्रेन एक्सीडेंट में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि रविवार को पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवतः मानवीय भूल के कारण हुई होगी। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार शाम विशाखापत्नम-पलासा पैसेंजर ट्रेन एवं विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की टक्कर हुई। गौरतलब है कि इस हादसे के कारण इस रूट की कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।

मीडिया को बताते हुए ECOR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा कि यह दुर्घटना संभवतः मानवीय भूल के कारण हुई। विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिगनल की ओवरशूटिंग की गई। ओवरशूटिंग का अर्थ बताते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह तब होता है, जब लाल सिग्नल पर कोई ट्रेन रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है।

दरअसल, विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। इस हादसे के कारण विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे एवं विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504)को लोको डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेल्वे स्टेशन में अलामंदा एवं कांतकपल्ले के बीच हुई।

कैसे हुआ यह हादसा?

एक सिग्नल पर तकरीबन 2 मिनट रुकने के बाद विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ी। इसके पीछे से विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन आई, जिसे वहां सिग्नल पर रुकना था। लेकिन इसने ओवरशूटिंग की अर्थात सिग्नल तोड़ दिया और आगे जा रही विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। इस कारण दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जहां ये हादसा हुआ, वहां तीन लाइन है- अप, डाउन एवं मिडिल लाइन। बता दें कि यह हादसा मिडिल लाइन पर हुआ, जहां से दोनों ट्रेनें आ-जा सकती है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *