एक और कंझावला कांड: 100 मीटर तक स्कूटी सवार को कार चालक ने घसीटा, दो बच्चों समेत 4 की मौत

दिल्ली के कंझावला जैसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है। यहां एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दंपति और…

दिल्ली के कंझावला जैसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है। यहां एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चों को टक्कर मार दी। इसी बीच एक हादसे में स्कूटी स्कॉर्पियो के नीचे फंस गई। हालांकि स्कॉर्पियो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और चारों लोगों को करीब 100 मीटर तक घसीटा। इस दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

Another Kanjhawala incident: Car driver dragged scooty rider for 100 meters, 4 including two children died

हादसा लखनऊ के विकास नगर में गुलाचिन मंदिर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवार सीतापुर का रहने वाला था। मृतक राम सिंह अलीगंज में कार्यरत था। पुलिस ने चारों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएम योगी के कार्यालय ने भी घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। मेडिकल टीम भी पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन चारों की जान नहीं बचाई जा सकी।

दिल्ली के कंझावला में क्या हुआ?

गौरतलब है कि इस साल नए साल के दिन दिल्ली के कंझावाला में स्कूटी सवार 20 साल की एक लड़की को कार समेत कई मीटर तक घसीटा गया था। इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने पहले टक्कर मारी तो लड़की कार के नीचे फंस गई। हालांकि चालक ने उसे निकालने के बजाय अपनी गाड़ी चलायी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *